जब वी मेट, ओमकारा, चमेली और हीरोइन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं करीना कपूर का बॉलीवुड में अलग ही जलवा है. अपनी खूबसूरती, स्टाइल और एक्टिंग से वे कई साल से फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं. बात किसी संजीदा रोल की हो, किसी रोमांटिक किरदार की हो या फिर किसी चुलबुली हसीना के किरदार में दिखना हो. करीना कपूर हर रोल में शानदार रही हैं. ये बात अलग है कि उनकी एक्टिंग के दम के बावजूद कुछ फिल्मों ने टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया. डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन भी ऐसी ही एक फिल्म है.
फिल्मी दुनिया के काले सच को पर्दे पर उतारने के लिए मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' में करीना कपूर ने शानदार एक्टिंग की थी. लीड रोल में जान डालने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. एक सफल हीरोइन की जिंदगी को पर्दे पर उतारने के लिए फिल्म में करीना कपूर ने 130 अलग-अलग ड्रेसेस पहनी थीं.
फिल्म से जुड़ा ये राज खुद फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने खोला था. हीरोइन के बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार न दिखा पाने के बाद एक इंटरव्यू में मधुर भंडारकर ने बताया कि इस फिल्म में जितना खर्चा उन्होंने सिर्फ करीना कपूर के कॉस्ट्यूम पर किया था. उतने बजट में पूरी 'चांदनी बार' बनकर तैयार हो गई थी. इतनी मेहनत के बावजूद फिल्म चल नहीं सकी. बता दें कि तब्बू की फिल्म चांदनी बार 2001 में आई थी और इसका कुल बजट लगभग डेढ़ करोड़ रुपये था.
ये बात अलग है कि फिल्म में करीना कपूर के काम और मधुर भंडारकर के निर्देशक ने खूब वाहवाही लूटी थी. फिल्म में करीना कपूर के अलावा मुग्धा गोडसे, अर्जुन रामपाल और रणदीप हुड्डा भी थे. करीना कपूर की ये फिल्म हीरोइन साल 2012 में रिलीज हुई थी.