यश के साथ टॉक्सिक में नजर आएगी बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस, शाहरुख, सलमान से लेकर आमिर, अक्षय तक की बन चुकी है हीरोइन

केजीएफ 2 (KGF 2) के बाद सुपरस्टार जल्द फिल्म टॉक्सिक (Toxic) में नजर आने वाले हैं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था. साथ ही यह भी बताया था कि टॉक्सिक कब सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यश के साथ टॉक्सिक में नजर आएगी बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

केजीएफ 2 (KGF 2) के बाद सुपरस्टार जल्द फिल्म टॉक्सिक (Toxic) में नजर आने वाले हैं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था. साथ ही यह भी बताया था कि टॉक्सिक कब सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि इस फिल्म यश के साथ कौन एक्ट्रेस नजर आएगी, जिसके लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है. टॉक्सिक में यश (Yash) के साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक करीना कपूर (Kareena Kapoor) नजर आएंगी. 

अंग्रेजी वेबसाइट फिल्मफेयर की खबर के अनुसार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी आगामी फिल्म टॉक्सिक (Toxic) के लिए केजीएफ (KGF) स्टार यश (Yash) के साथ अपना पहला सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की गई है. गौरतलब है कि यश की टॉक्सिक के लिए फैंस को 2025 तक इंतजार करना होगा. उन्होंने इस फिल्म की घोषणा एक शानदार वीडियो शेयर कर की थी.

Advertisement

वीडियो में ताश के पत्तों वाला जोकर दिखाई दिया. साथ ही वीडियो का म्यूजिक बता रहा है कि एक बार फिर से यश पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म की घोषणा के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आप जो खोज रहे हैं वह आपको ढूंढ रहा है' - रूमी.' सोशल मीडिया पर टॉक्सिक का अनाउंसमेंट वीडियो तेजी से वायरल हुआ. यश के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट किया. साथ ही फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. टॉक्सिक का निर्देशन मूथोन फेम गीतू मोहनदास ने किया है और यह केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article