करीना कपूर ने शेयर किया बड़े बेटे तैमूर अली खान का Video, इस अंदाज में झूला झूलते दिखे छोटे नवाब

करीना कपूर (Kareena Kapoor) अक्सर अपने स्टनिंग लुक से लोगों का दिल चुरा लेती हैं. फिर चाहे वे फिल्मों में नजर आएं या रैंप वॉक करते हुए. करीना की हर एक पोस्ट को देखना उनके फैन्स खासा पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करीना कपूर ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

करीना कपूर (Kareena Kapoor) अक्सर अपने स्टनिंग लुक से लोगों का दिल चुरा लेती हैं. फिर चाहे वे फिल्मों में नजर आएं या रैंप वॉक करते हुए. करीना की हर एक पोस्ट को देखना उनके फैन्स खासा पसंद करते हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए करीना कपूर ने अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है, जिसे कि उनके फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में तैमूर को बड़े ही मजे के साथ झूला झूलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

करीना कपूर के इस वीडियो पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. तैमूर इस वीडियो में जिस मस्ती के साथ झूला झूल रहे हैं, उसे देखने के बाद लोगों ने उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं. करीना कपूर ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, “वह मेरे मूड स्विंग्स को फिक्स कर देता है”. करीना कपूर के इस पोस्ट को अब तक 1 लाख लोगों ने लाइक किया है. वहीं लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं भी एक्ट्रेस की पोस्ट पर देखने को मिल रही हैं.

Advertisement

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘टिम बड़ा हो गया है'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘वर्ल्ड का क्यूटेस्ट बेबी टिम'. इसके साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स जैसे दीया मिर्जा और सबा पटौदी के भी कमेंट पोस्ट पर आए हैं. बता दें, करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म के पोस्टर को हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

Advertisement

ये भी देखें: Bob Biswas Movie Review: जानें कैसी है Abhishek Bachchan की फिल्म

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Top-2 की जंग, कौन खेलेगा Qualifier 1? RCB, Punjab पर संकट | IPL 2025 Playoffs | Cricket