करीना कपूर ने बर्थडे शेयर किया तैमूर अली खान का वीडियो, बोलीं- मेरा टाइगर, मेरा बेटा

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान आज पांच साल के हो गए हैं. तैमूर अली खान के जन्मदिन पर उनकी मम्मी ने एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करीना कपूर ने शेयर किया तैमूर अली खान का वीडियो
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान आज पांच साल के हो गए हैं. तैमूर अली खान के जन्मदिन पर उनकी मम्मी ने एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो पुराना है जिसमें नन्हे तैमूर चलना सीख रहे हैं और चलते-चलते अचानक लड़खड़ा जाते हैं. फिर धड़ाम से गिर जाते हैं. तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan Birthday) का यह क्यूट वीडियो खूब देखा जा रहा है और फैन्स के लगातार कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

करीना कपूर खान ने तैमूर अली खान के जन्मदिन पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'आपका पहला कदम और आपका पहली बार लड़खड़ाकर गिर जाना...मैंने बहुत ही गर्व के साथ यह सब रिकॉर्ड किया. यह आपका पहला और आखिरी बार गिरना नहीं था, लेकिन एक बात मैं पक्के तौर पर जानती हूं कि तुम हमेशा खुद को संभाल लोगे, लंबे-लंबे कदम लोगे और हमेशा अपना सिरा ऊंचा करके कदमताल करोगे क्योंकि तुम मेरे टाइगर हो. जन्मदिन मुबारक हो मेरे दिल की धड़कन. मेरा टिम टिम...आपके जैसा कोई नहीं हो सकता, मेरा बेटा.'

करीना कपूर के इस वीडियो पर अमृता अरोड़ा ने 'टिम टिम' लिखा है तो करिश्मा कपूर ने कमेंट किया है, 'हमारी जान को जन्मदिन मुबारक हो.' बुआ सोहा अली खान ने इस वीडियो पर कमेंट किया है और लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे टिम. गिरना और उठना.' सबा पटौदी ने इस वीडिय पर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे जान.'

Featured Video Of The Day
IND vs PAK महामुकाबला कल, क्या 2017 का बदला होगा पूरा? | India vs Pakistan | Champions Trophy 2025