करीना कपूर और सैफ अली खान के इटली वेकेशन की नई तस्वीरें आई सामने, फैंस दे बैठेंगे दिल

करीना कपूर खान के इटली वेकेशन की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सैफ अली खान और बेटे तैमूर और जेह अली खान की झलक देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के इटली वेकेशन की नई तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड कपल करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बच्चों तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ इन दिनों यूरोप में छुट्टियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस फैंस के साथ लगातार सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट अपडेट में सैफ और कुछ दोस्तों के साथ इटली के उत्तरी सार्डिनिया में एक इतालवी समुद्र तटीय रिसॉर्ट पोर्टो सर्वो में लंच आनंद लेती हुई दिखाई दे रही हैं.

दरअसल, करीना कपूर खान ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. फोटो में करीना पीले रंग के को-ऑर्ड सेट में कैमरे की ओर पीठ करके समुद्र और स्काई की सुंदरता को निहारती हुई नजर आ रही हैं. करीना कपूर ने तस्वीर को कैप्शन दिया: “मन की स्थिति…”

इसके अलावा करीना कपूर की दोस्त एलेक्जेंड्रा गैलिगन ने भी एक्ट्रेस और उनके परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके ड्रिमी वेकेशन की झलक दिखाता है. एलेक्जेंड्रा गैलिगन ने एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, "निक्की समुद्र तट से दूर तैरती हुई." वहीं कुछ में वह करीना कपूर के साथ भी नजर आ रही हैं. 

गौरतलब है कि करीना कपूर की यूरोपियन छुट्टियों का पहला पड़ाव लंदन था, जिसकी तस्वीर खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. वहीं इनमें तैमूर और जेह की क्यूट झलक देखने को भी मिली थी. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आखिरी बार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं. वहीं आने वाले समय में वह हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स में दिखाई देंगी. जबकि रिया कपूर की फिल्म द क्रू में तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के साथ भी वह स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी.

Advertisement

सैफ अली खान की बात करें तो वह हाल ही में प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष में लंकेश की भूमिका निभाते हुए दिखे थे. 

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Advertisement
Featured Video Of The Day
JD Vance India Visit: अचानक भारत क्यों आ रहे हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति और NSA?