Kareena Kapoor ने बिरयानी और हलवे को कहा अलविदा, सलाद की फोटो शेयर कर के बताया- हेल्दी

Kareena Kapoor ने हाल ही में बिरयानी और हलवा खाते हुए फोटो शेयर की थी. आज करीना ने सलाद की फोटो शेयर की है. सलाद की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- मुझे सिर्फ बिरयानी और हलवा पसंद नहीं है...आप देखिए. साथ ही उन्होंने लिखा है- इट वेल, बी वेल.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करीना कपूर ने सलाद को बताया हेल्दी
नई दिल्ली:

Kareena Kapoor खाने की काफी शौकीन हैं. आए दिन वह खाने के प्रति अपने प्रेम को इंस्टा फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बिरयानी और हलवा खाते हुए फोटो शेयर की थी. आज करीना ने सलाद की फोटो शेयर की है. सलाद की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- मुझे सिर्फ बिरयानी और हलवा पसंद नहीं है...आप देखिए. साथ ही उन्होंने लिखा है- इट वेल, बी वेल.  वहीं करीना ने योगा सेशन की एक वीडियो भी शेयर की है.   करीना ने योगासन करते हुए वीडियो को कैप्शन दिया है- जब आपका योग इंस्ट्रक्टर आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो करता है, तो आप जानते हैं कि बिरयानी और हलवे को अलविदा कहने का समय आ गया है. साथ ही उन्होंने हैसटैग लिखा है - 'जब तक हम दोबारा नहीं मिलते.

बता दें कि हाल ही में करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पेज पर हलवा खाते हुए वीडियो शेयर की थी. वीडियो में उन्हें बड़े ही मजे के साथ हलवे का लुत्फ उठाते हुए देखा गय. वहीं इससे पहले उन्होंने बिरयानी खाते हुए एक वीडियो शेयर की थी. करीना के इस पोस्ट को चंद ही मिनटों में हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ गए हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "हमें ललचाना छोड़ दो", तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "लगता है काफी दिनों बाद डाइटिंग तोड़ी है". वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा है, जिसमें वह आमिर खान के साथ दिखाई देंगी.

Featured Video Of The Day
Rahul Gnadhi ने पुणे कोर्ट में डाली अर्जी, महात्मा गांधी की हत्या का भी जिक्र | Breaking News