सैफ अली खान के हमले पर आया करीना कपूर का रिएक्शन, पैपराजी और मीडिया से दूरी बनाने का किया अनुरोध

सैफ अली खान के हमले के बाद उनकी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान बयान जारी किया है. उन्होंने एक्टर पर हुए हमले पर दुख जाहिर किया है. साथ ही करीना कपूर ने मीडिया और पैपराजी को फिलहाल इस मामले में कवरेज करने से मना किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ अली खान के हमले पर आया करीना कपूर का रिएक्शन
नई दिल्ली:

सैफ अली खान के हमले के बाद उनकी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान बयान जारी किया है. उन्होंने एक्टर पर हुए हमले पर दुख जाहिर किया है. साथ ही करीना कपूर ने मीडिया और पैपराजी को फिलहाल इस मामले में कवरेज करने से मना किया है. दिग्गज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है. साथ ही अपने बयान में सैफ अली खान के चिंता जाहिर करने वाले फैंस का शुक्रिया अदा किया है. करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

उन्होंने जारी अपने बयान में कहा है, 'यह हमारे परिवार के लिए अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अभी भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो घटित हुई हैं। इस मुश्किल समय में मैं मीडिया और पत्रकारों से आदरपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि वे निरंतर अटकलें लगाने और कवरेज करने से बचें। हालांकि हम आपकी चिंता और सहायता की सराहना करते हैं, लेकिन निरंतर जांच और ध्यान न केवल भारी है बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम भी है। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें वह जगह दें जिसकी हमें एक परिवार के रूप में ठीक होने और सामना करने के लिए जरूत है। मैं इस संवेदनशील समय में आपकी समझदारी और सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहता हूँ।

Advertisement

आपको बता दें कि सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह चाकू से हमला हुआ. जिसके बाद एक्टर को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सैफ अली खान की तबीयत ठीक है. इस पूरा मामले में मुंबई पुलिस के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं अब सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करने वाले हमलावर की पहचान हो गई है. मुंबई पुलिस ने उसकी फोटो जारी की है. हमलावर की यह तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. तस्वीर में वह सीढ़ियों के उतरता हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
MP News: मध्य प्रदेश के Deendayal Rasoi में मोबाइल नहीं है तो खाना मिलेगा | Metro Nation @10