करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर तक जेमी लीवर ने बॉलीवुड मॉम्सी की ऐसी मिमिक्री, देख कर लोगों को आई हंसी, बोले- 'टैलेंट नेक्स्ट लेवल'

कॉमेडियन जेमी लीवर ने बॉलीवुड मॉम्स की मिमिक्री की है. उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो में बताया है कि बॉलीवुड मॉम अपने बच्चों को कैसे सुलाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कॉमेडियन जेमी लीवर ने इन हीरोइनों मिमिक्री की
नई दिल्ली:

कॉमेडियन जेमी लीवर ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर की है. इस वीडियो को देख कर आपको भी हंसी आ जाएगी. वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड मॉम्स के इम्प्रेशन दिखाई है कि कैसे अपने बच्चों को सुलाते समय उनसे बात कर सकती हैं. इनमें करीना कपूर, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा और फराह खान शामिल हैं. करीना कपूर की अपनी परफेक्ट इमेज के साथ शुरुआत करते हुए अपने बच्चे से कहती है, “जल्दी सो जाओ, क्योंकि जल्दी उठना है. सुबह पैप्स आ रहे हैं. चलो सो जाओ और नेक्स्ट सुपरस्टार बनने के सपने देखो.

वहीं सोनम कपूर कहती है, “हाय बेबी, यह तुम्हारी मां सोनम कपूर है. चलो हमें सोने जाना है... गुच्ची, प्राडा, लुई वुइटन. आप जानते हैं, प्रेम रतन धन पायो, आप इन सभी चीजों को खरीद सकते हैं. या हम बॉरो भी कर सकते हैं."
प्रियंका की नकल करते हुए उन्होंने कहा, "बस अपनी आंखें बंद करो और कुछ भी मत सोचो, क्योंकि नफरत करने वाले नफरत करेंगे. हू केयर्स? और मैं एनॉमली बोल रहा हूं… नॉर्मल… अनो… न… न ही… ऊ, सोजा बेटा.”
फिर बारी आती है फराह खान की. "क्या हो रहा है? तुम सो क्यों नहीं रहे हो? चलो जल्दी सो जाओ वरना मैं तुम लोग को हमशक्ल दिखाउगी.

Advertisement

उनके वीडियो पर रिएक्शन देते हुए रवीना टंडन ने लिखा, "हाहाहाहाहा बहुत अच्छा." टेरेंस लुईस ने लिखा, "यू आर क्रेजी जेमी ... टैलेंट नेक्स्ट लेवल." एक फैन ने लिखा, 'शानदार शानदार, आप खुद फराह से ज्यादा फराह जैसी लगती हैं.'  

Advertisement


बता दें कि जेमी एक्टर-कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी हैं. वह इससे पहले फराह खान का इम्प्रेशन द कपिल शर्मा शो में भी कर चुकी हैं, जो वायरल हो गया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी