करीना कपूर ने पति सैफ अली खान संग खेला बैडमिंटन, फिर मलाइका अरोड़ा की बहन से पूछा लिया ये सवाल

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान फिल्मों के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी अक्सर तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होती रहती हैं. करीना कपूर अब अपने नए वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करीना कपूर ने पति सैफ अली खान संग खेला बैडमिंटन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान फिल्मों के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी अक्सर तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होती रहती हैं. करीना कपूर अब अपने नए वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उनका बेहद खास और अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. दिग्गज अभिनेता ने अपने नए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

करीना कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह पति अभिनेता सैफ अली खान के साथ बैडमिंटन खेलती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में करीना कपूर को ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में देखा जा सकता है. वहीं अभिनेता सैफ अली खान ब्लू शर्ट और ऑरेंज शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों शानदार तरीके के बैडमिंटन का आनंद उठाते दिखाई दे रहे हैं.

करीना कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुअ अभिनेत्री अमृता अरोड़ा टैग कर खास सवाल किया है. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'पति के साथ कोई सोमवार का खेल... बुरा नहीं... अम्मू (अमृता अरोड़ा) क्या तुम गेम के लिए तैयार हो ?' सोशल मीडिया पर करीना कपूर और सैफ अली खान का यह वीडियो वायरल हो रहा है. कपल के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें बीते दिनों करीना कपूर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. 

सुष्मिता सेन और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने साथ की शॉपिंग

Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police