करीना कपूर को रास नहीं आई केजीएफ एक्टर यश की टॉक्सिक, रोल की वजह से फिल्म को कह दिया गुडबाय

करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. बीते दिनों करीना कपूर खान अपनी फिल्म क्रू को लेकर काफी चर्चा में रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीना कपूर ने छोड़ी केजीएफ एक्टर यश की फिल्म टॉक्सिक
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. बीते दिनों करीना कपूर खान अपनी फिल्म क्रू को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. बहुत जल्द वह केजीएफ स्टार यश के साथ फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल ग्रोन अप्स' में नजर आने वाली थी, लेकिन अब खबर है कि करीना कपूर से इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है. इसके पीछे एक्ट्रेस का बड़ा कारण बताया जा रहा है. खबरों की मानें तो करीना कपूर टॉक्सिक में यश की बहन का रोल करने वाली थीं. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर फिल्म में यश की बहन का रोल नहीं करना चाहती थीं. इस कारण उन्होंने खुद को फिल्म से अलग कर लिया है. हालांकि इसको लेकर न तो टॉक्सिक के मेकर्स और न ही करीना कपूर की ओर से आधिकारिक पुष्टि हुई है. टॉक्सिक एक पैन इंडिया फिल्म है ऐसे में मेकर्स बेबो के रोल के लिए अब नए चेहरे को कास्ट करने पर ध्यान दे रहे हैं. रॉकिंग स्टार यश की 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोनअप्स' को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं जबकि वेंकट के नारायण के केवीएन प्रोडक्शंस और यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस इसके प्रोड्यूसर हैं. 

बीते दिनों टॉक्सिक की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म की घोषणा के बाद, एक विशेष वीडियो साझा किया गया, जिसमें आग की लपटें, एक जलता हुआ टिकट, एक जोकर की तस्वीर, एक सिगार पीते हुए आदमी और बहुत कुछ जैसे आकर्षक ग्राफिक्स दिखाए गए. शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ, इसने ऑनलाइन काफी हलचल मचाई. टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को स्क्रीन पर आने वाली है. 

Advertisement

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: Gariyaband में मारे गए 20 नक्सली, चलपती के साथ मनोज-गुड्डू भी ढेर