रिलीज होते ही जूही चावला की वेब सीरीज 'हश हश' के ट्रेलर ने जीता इन बॉलीवुड सितारों का दिल, विद्या बालन ने कहा- 'इंतजार नहीं कर सकती'

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हश हश का बहुप्रतीक्षित का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने हर किसी को इसके बारे में बात करते लिए कुछ न कुछ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रिलीज होते ही जूही चावला की वेब सीरीज 'हश हश' के ट्रेलर ने जीता इन बॉलीवुड सितारों का दिल
नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हश हश का बहुप्रतीक्षित का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने हर किसी को इसके बारे में बात करते लिए कुछ न कुछ दिया है. इस ट्रेलर ने मिस्टीरियस, सस्पेंस फुल और ड्रामेटिक प्लॉटलाइन नजर आई, जिसकी चर्चा आम दर्शक के अलावा फिल्मी सितारों भी कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने वेब सीरीज हश हश के ट्रेलर की तारीफ की है. सीरीज की शानदार वुमेन कास्ट में जूही चावला, सोहा अली खान, शाहाना गोस्वामी, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और आयशा जुल्का शामिल हैं. हश हश दिखाती है कि कैसे दोस्तों के एक ग्रुप को गंभीर खतरे का सामना करना पड़ता है जो उनके खिलाफ खड़ी है.

अब जबकि ट्रेलर आउट हो गया है, ऐसे में करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हश हश के ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा हैं, 'बहुत रोमांचक लग रहा है' वहीं विद्या बालन कहती हैं, "हश हश देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती'. जबकि निखिल आडवाणी ने लिखा हैं, 'सभी फ्रेंड्स और कोलैबोरेटर्स को बधाई, अच्छा लग रहा है. तनीषा एस मुखर्जी ने ट्वीट कर सबकी सरहाना की हैं. और भी कई सितारों ने वेब सीरीज के ट्रेलर की तारीफ की है.

आपको बता दें कि वेब सीरीज हश हश का ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि जूही चावला, सोहा अली खान, शाहना गोस्वामी, कृतिका कामरा और करिश्मा तन्ना की अमेज़ॅन प्राइम सीरीज़ एक ग्रिपिंग मर्डर मिस्ट्री होने का वादा करती है.' सात एपिसोड्स वाली इस सीरीज का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया है, जो इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं। वेब सीरीज हश हश 22 सितंबर से भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्यों के लिए स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा.'

कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Pakistan के Social Media Account भारत में फिर हुए Ban | Pahalgam Attack | Breaking News