बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान हाल ही में कोविड-19 से उबरी हैं. कोविड से रिकवर होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए करीना ने अपनी फीलिंग को एक्सप्रेस करते हुए हाल ही में बताया था कि उन्होंने अपने दोनों बेटे तैमूर और जेह को काफी ज्यादा मिस किया. सैफ और करीना अपने बच्चों के साथ हर पल को बहुत ही खास तरीके से इंजॉय करती हैं. करीना की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो वो अक्सर दोनों क्यूट स्टारकिड्स की तस्वीरें अपलोड करती हैं. करीना कपूर खान का बेहद प्यारा और खूबसूरत पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस फोटो के साथ करीना ने साल 2021 के सबसे प्यारे पल को शेयर किया है.
बॉलीवुड के दूसरे सितारों की तरह करीना कपूर खान ने भी सोशल मीडिया के जरिए साल 2021 के आखिरी दिन इस साल के सबसे खूबसूरत पल को फैंस के साथ शेयर किया है. करीना की लेटेस्ट पोस्ट में उनके बेटे जेह अली खान से जुड़ी हुई है. करीना दूसरी बार मदरहुड इंजॉय कर रहीं हैं. करीना ने इस पोस्ट के जरिये वो झलक दिखाई है जो साल 2021 में उनके लिए सबसे खास मोमेंट को बयां कर रही है. दरअसल करीना कपूर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टा प्रोफाइल पर अपने छोटे बेटे जेह अली खान की एक एडोरेबल सी तस्वीर अपलोड की है. भले ही जेह का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा हो लेकिन उनके दो प्यारे से दांत जरूर दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ करीना ने 31 दिसंबर और मेरा बेटा लिखा है. साथ ही सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
जैसे ही करीना ने क्यूट फोटो शेयर की, सेलेब्स और फैंस जेह पर प्यार बरसाने लगे. मनीष मल्होत्रा ने एक दिल का इमोजी शेयर किया, जबकि शायरा अहमद खान ने लिखा, "ओह" औऱ हार्ट ईमोजी शेयर की. इसके अलावा सबा पटौदी ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, ' ये जान'. इसके पहले करीना ने सैफ और तैमूर के साथ अपने कमरे में समय बिताते हुए एक प्यारी सी तस्वीर साझा की थी. जेह की ये प्यारी सी फोटो ने नेटिज़न्स को काफी इम्प्रेस किया है.