करीना कपूर खान कर रही हैं OTT डेब्यू
नई दिल्ली:
नेटफ्लिक्स ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. खास यह कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इस फिल्म के जरिये ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आएंगे. इस नेटफ्लिक्स फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के ऐलान को लेकर करीना, जयदीप, विजय और सुजॉय का एक दिलचस्प वीडियो भी शेयर किया गया है. सजॉय घोष इससे पहले कहानी जैसी फिल्म भी बना चुके हैं.
अपनी इस नेटफ्लिक्स फिल्म को लेकर डायरेक्टर सुजॉय घोष ने कहा, ‘डिवोशन आज तक बेस्ट लव स्टोरी है, जो मैंने पढ़ी है. इसको फिल्म में तब्दील करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इसके साथ ही मुझे करीना, जयदीप और विजय के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. इससे ज्यादा कोई क्या चाह सकता है.'
Featured Video Of The Day
9 दिन की छुट्टी, NO Email! इस CEO ने कर्मचारियों की मौज कर दी | Viral Diwali Holiday | Work Culture