Kareena Kapoor ने शर्मिला टैगोर से कहा 'आपकी बेटी जैसी हूं' तो सासू मां से मिला यह जवाब

शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने एक इंटरव्यू में बहू करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शर्मिला टैगोर ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

करीना कपूर हाल ही में सैफ अली खान के साथ छुट्टियों से लौटी हैं. मालदीव से लौटते हुए करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे जेह की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लेकिन इस बीच करीना कपूर खान और उनकी सासू मां शर्मिला टैगोर की ट्यूनिंग किस तरह की है, इसे लेकर भी फैन्स को जानकारी मिल गई है. शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने एक इंटरव्यू में बहू करीना कपूर के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है. 

शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें करीना कपूर (Kareena Kapoor) का शांत रहना बेहद पसंद है. उन्होंने कहा, 'वह मुझे बेहद पसंद है. उसकी खास बात यह है कि वह बहुत ही शांत रहती है. मैंने उन्हें उनके स्टाफ से बात करते देखा है. कई बार मैं अपने स्टाइलिस्ट को झिड़ककर कह देती हूं कि जल्दी जल्दी करो. लेकिन करीना ऐसा नहीं करती हैं.' 

Advertisement

शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने बताया कि करीना कपूर उनकी बेटी की तरह हैं. उन्होंने कहा, 'वह बहुत ही संयमी है और मुझे करीना की यह बात बेहद पसंद है. उनकी मौजूदगी मुझे शांति प्रदान करती है. वह अपनी तुलना किसी दूसरे से नहीं करती हैं. वह हर चीज अपने तरीके से करती हैं. मैं बहुत खुश हूं कि वह मेरी बहू हैं. वह कहती हैं कि मैं आपकी बेटी जैसी हूं. मैं कही हूं, हां, आप हो.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tej Pratap Yadav | नाचने वाले कांस्टेबल पर गिरी गाज, तेजप्रताप पर भी हो सकता है ऐक्शन | Bihar
Topics mentioned in this article