'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बीच करीना कपूर को 'कोर्ट' ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं. करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा काफी वक्त से सुर्खियों में थी. फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
करीना कपूर
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं. करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा काफी वक्त से सुर्खियों में थी. फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉक्स ऑफिस पर वह सफलता नहीं मिल सकी, जिसकी उम्मीद थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होती जा रही है. इस बीच करीना कपूर के खिलाफ एक कोर्ट से नोटिस आया है.

यह कोर्ट अभिनेता रितेश देशमुख का है. इन दिनों रितेश देशमुख अपने सेलिब्रिटी आधारित रियलिटी कॉमेडी शो केस तो बनता है को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके इस शो में बॉलीवुड सितारे आकर अपने बारे में ढेर सारी बातें और रितेश देशमुख के साथ काफी मस्ती करते हैं. केस तो बनता है में जल्द ही करीना कपूर आने वाली हैं. जिसके लिए रितेश देशमुख ने उन्हें नोटिस यानी इनविटेशन भेजा है. रितेश देशमुख ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

वीडियो में करीना कपूर को व्हाइट कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है. वीडियो में वह एक शख्स को अपने पास से गुजरता देख करना कहती हैं, यह कौन है जिसने मुझे मुड़कर नहीं देखा. इस पर रितेश देशमुख कहते हैं वो कानून है. करीना कहती हैं कि उसे मुझे नोटिस करना चाहिए था. इसके बाद रितेश देशमुख कहते हैं कि वो नोटिस नहीं करते नोटिस भेजते हैं, कोर्ट से. इसके बाद रितेश देशमुख करीना को नोटिस देते हैं, जिसे देखकर अभिनेत्री हैरान हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर करीना कपूर और रितेश देशमुख का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा की पार्टी में एक साथ दिखीं गौरी खान, महीप कपूर और सीमा सजदेह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर आज JPC की बैठक | Delhi Election 2025: आज Arvind Kejriwal की 3 रैलियां