करीना कपूर की बदली जिंदगी, अब छह बजे खा लेती हैं खाना और साढ़े नौ ऑफ हो जाती हैं घर की सारी लाइटें

आप सोच रहे होंगे कि करीना तो कई बार अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करती नजर आती हैं तो ऐसे में फिटनेस का खयाल किस वक्त रखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीना कपूर ने फिटनेस के लिए बदला लाइफस्टाइल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की फिटनेस के सभी मुरीद हैं. बतौर एक पब्लिक फिगर उन्हें खुद पर काफी ध्यान देना पड़ता है लेकिन आप सोच रहे होंगे कि करीना तो कई बार अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करती नजर आती हैं तो ऐसे में फिटनेस का खयाल किस वक्त रखती हैं. अगर आप करीना के बारे में यही सोच रखते हैं तो बता दें कि बेबो ने अपना पूरा रुटीन बदल लिया है. जी हां लाइफ स्टाइल में चेंज करने की वजह से वह काफी अच्छा महसूस कर रही हैं. हाल में करीना ने अपने इस नए शेड्यूल और लाइफस्टाइल चेंज के बारे में बात की.  करीना की मानें तो अब वो शाम 6 बजे तक डिनर कर लेती हैं. 

करीना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्मी करियर और बदलते तौर तरीके के बारे में बात की. करीना ने बताया कि अब वह शाम 6 बजे खाना खा लेती हैं और रात के 9.30 बजे सो जाती हैं. सुबह की बात करें तो वह सुबह जल्दी उठ जाती हैं ताकि वर्कआउट और खुद के लिए कुछ समय निकाल सकें. 

करीना ने कहा, मेरे दोस्त जानते हैं कि मुझसे अब पार्टियो में आने की उम्मीद नहीं करना चाहिए और अब ये बातें समझने लगे हैं. उन्हें पता है कि मैं घर पर बैठकर हल्की आवाज में Schitts Creek देख रही होंगी. उन्होंने कहा, हम सब, सैफ बच्चे और मै किचन में होते हैं. सैफ को खाने में केरल की चीजें बहुत पसंद हैं. वह हमेशा कुछ नया ट्राय करते रहते हैं. इडियप्पम, नारियल से बनी सब्जियां सब कुछ और मुझे रोज देसी खाना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Minta Devi Voter ID News | मिंता देवी की निर्वाचन गलती को नियमानुसार ठीक करेंगे: Election Commission