करीना कपूर की हूबहू कॉपी है ये लड़की, वहीं आंखें और चेहरा देख सैफ भी खा जाएंगे धोखा, तैमूर-जेह भी करने लगेंगे मम्मी-मम्मी

करीना कपूर की हमशक्ल अस्मिता गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि कोई इतना किसी से कैसे मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
करीना कपूर की हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

कहते हैं ना कि एक जैसी शक्ल के कई लोग हमें मिल जाते हैं. कुछ इसी तरह से इन दिनों बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर की हमशक्ल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके वीडियो देखकर तो सैफ अली खान और उनके बच्चे जेह और तैमूर भी चकमा खा जाएंगे और समझ नहीं पाएंगे कि ये वाकई उनकी बेबो हैं या हमशक्ल? तो चलिए देर किस बात की हम भी आपको दिखाते हैं बजरंगी भाईजान की रसिका का ये वायरल वीडियो, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ये वाकई करीना ही हैं. 

इंस्टाग्राम पर asmita.guptaa नाम से बने पेज‌ पर एक लड़की का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में ये लड़की हू-ब-हू बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की तरह दिख रही हैं. आंखों में मोटा सा काजल, गुलाबी गाल और बालों में चोटी बनाई इस लड़की को देखकर कोई भी कंफ्यूज हो जाएगा कि ये करीना हैं या कोई और. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए, करीना की हमशक्ल बिल्कुल उनके ही अंदाज़ में जब वी मेट का डायलॉग बोल रही हैं.  

अस्मिता गुप्ता एक डिजिटल क्रिएटर हैं, जो नई दिल्ली की रहने वाली हैं. सोशल मीडिया पर उनके 158K से ज्यादा फॉलोअर्स है, जिनके लिए वो अपने वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. अपनी ज्यादातर फोटोज और वीडियो में वो बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की तरह लगती हैं. अब जरा इस वीडियो में ही देख लीजिए, वही आंखें, वही चेहरा एक्सप्रेशंस देखकर आपके आंखों को भी यकीन नहीं होगा. 

करीना कपूर की कॉपी करती हुई लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सवा दो लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि इसे देखकर तो सैफ भी कंफ्यूज हो जाएगा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह अन रियल है कोई इतना परफेक्ट कैसे हो सकता है. एक सेकंड के लिए मुझे भी लगा कि मैं करीना कपूर को ही देख रहा हूं. एक और ने लिखा कि तैमूर यह वीडियो देखकर जरूर मम्मी मम्मी बोल रहा होगा. कैसा लगा आपको करीना की हमशकल कही जाने वालीं अस्मिता का वीडियो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Advertisement

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार के यादव किसको वोट देंगे ? सुनिए CM Mohan Yadav का जवाब | Bihar News