करीना कपूर ने साइज जीरो होने के बाद भी खाएं खूब पराठे, कैटरीना के डाइट का विक्की कौशल के सामने बनाया मजाक!

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में एक्टर विकी कौशल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान नाश्ते में पराठा खाने की बात कही. वहीं, उनकी वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की सैल्मन डाइट पर भी मजाक बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साइज जीरो होने के बाद भी करीना कपूर ने खाएं खूब पराठे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • करीना कपूर ने अपने साइज जीरो फेज में भी नाश्ते में पराठे खाने की बात कही.
  • विकी कौशल ने कैटरीना के सैल्मन डाइट के बारे में बात की.
  • करीना ने बताया कि उन्होंने संतरे के जूस वाली साइज जीरो डाइट नहीं ली.
  • वर्कआउट रूटीन के माध्यम से ही करीना ने वजन कम किया, न कि डाइट से.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं, फिल्म टशन के दौरान करीना कपूर भी अपने साइज जीरो को लेकर खूब चर्चा में रही थीं. उन्होंने एकदम स्लिम जीरो फिगर पा लिया था. हाल ही में करीना कपूर और विकी कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फूड प्रायोरिटी पर चर्चा की और बताया कि टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान साइज जीरो फेज में भी वह पराठे नाश्ते में खाती थीं. इस पर विकी कौशल ने मजेदार जवाब दिया और कहा कि कैटरीना भी एक टाइम पर सैल्मन डाइट ही लेती थी. आइए आपको बताते हैं इंटरव्यू के दौरान करीना और विकी ने क्या कुछ कहा.

कैटरीना की सैल्मन डाइट पर करीना ने उड़ाया मजाक

हाल ही में विकी कौशल के साथ बातचीत के दौरान करीना कपूर ने कहा कि मुझमें पंजाबियों वाले जीन्स है यार, मेरा मतलब है कि आप और आपकी पत्नी सिर्फ मछली खाते हैं? जिस पर विकी कौशल ने कहा कि एक समय था जब कैटरीना सिर्फ सैल्मन फिश खाती थीं. उन्होंने बताया कि फिल्म धूम की शूटिंग के दौरान आमिर और कैटरीना दोनों एक समान सब्जी और फिश खाते थे.

करीना ने टशन के दौरान भी खाएं पराठे

इस इंटरव्यू में करीना कपूर ने अपने डाइट और रूटीन के बारे में भी बात की और बताया कि फिल्म टशन के दौरान साइज जीरो फेज में भी वो नाश्ते में पराठे खाती थी. उन्होंने कहा मैंने कभी संतरे के जूस वाली साइज जीरो डाइट नहीं ली. ब्रेकफास्ट में पराठे खाने के बाद अपने वर्कआउट रूटीन को मैनेज करके ही वेट लॉस किया जा सकता है.

करण जौहर की फिल्में साथ नजर आने वाले थे करीना-विक्की

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान और विकी कौशल करण जौहर की फिल्म तख्त में एक साथ काम करने वाले थे, लेकिन इस फिल्म को रोक दिया गया. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर और जहान्वी कपूर भी लीड रोल में होने वाले थे, लेकिन अभी इस फिल्म के बारे में कोई अपडेट नहीं है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: शिक्षा, GST और बिहार चुनाव को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा? | GST Reforms
Topics mentioned in this article