करीना कपूर ने अपने साइज जीरो फेज में भी नाश्ते में पराठे खाने की बात कही. विकी कौशल ने कैटरीना के सैल्मन डाइट के बारे में बात की. करीना ने बताया कि उन्होंने संतरे के जूस वाली साइज जीरो डाइट नहीं ली. वर्कआउट रूटीन के माध्यम से ही करीना ने वजन कम किया, न कि डाइट से.