सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों लोगों के लिए कपल्स गोल्स सेट करते हैं. सैफ और करीना जब भी साथ में नजर आते हैं तो उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. डेटिंग के दिनों की फोटोज आज भी देखने को मिल जाती है. करीना ने अपने घर में भी एक पुरानी फोटो लगा रखी है जिसका पोस्ट उन्होंने कुछ समय पहले शेयर भी किया था.
हर इवेंट में साथ में आते थे नजर
करीना और सैफ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के बाद हर जगह साथ में नजर आते थे. दोनों हाथों में हाथ डाले दिखते थे. फिल्म कुर्बान में सैफ और करीना की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था. इन फोटोज को देखकर फैंस आज भी खूब कमेंट करते हैं. सैफ और करीना की पुरानी फोटोज का पोस्ट वायरल हो रहा है जिस पर फैंस हार्ट कमेंट कर रहे हैं.
शादी को हुए 12 साल
करीना कपूर और सैफ अली खान कई साल तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल ने 2012 में शादी की थी. अब दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. करीना के बड़े बेटे तैमूर अली खान अब 8 साल के हो चुके हैं. शादी के चार साल बाद करीना मां बनी थीं. उसके बाद करीना ने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया था. करीना अपने दोनों बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. करीना परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर करती हैं. जिसमें उनके बड़े बेटे तैमूर पापा सैफ की तरह शांत हैं. वहीं जेह अपनी मां पर गए हैं और बहुत शरारती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं वो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. करीना आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आईं थीं.