14 साल बाद '3 इडियट्स' की 'पिया' के लिए करीना कपूर की 5 लुक टेस्ट तस्वीरें वायरल, 'बेबो' को देख फैंस दे रहे हैं रिएक्शन

3 इडियट्स 2009 में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान रैंचो के किरदार में, आर माधवन फरहान कुरैशी और शरमन जोशी को राजू रस्तोगी के किरदार में देखा गया था. वहीं करीना कपूर खान को पिया के किरदार में फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं अब उनके लुक टेस्ट की पुरानी तस्वीरें सामने आ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करीना कपूर की थ्रोबैक तस्वीरें हुई वायरल
नई दिल्ली:

Kareena Kapoor 3 Idiots look Test Pics: आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर स्टारर 3 इडियट्स बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कहानी से लेकर हर एक किरदार फैंस को मुंह जबानी याद है. वहीं राजकुमार हिरानी की 3 इडियट्स में स्मार्ट और खुश कर देने वाली पिया के किरदार में करीना कपूर को भी काफी पसंद किया गया था, जिन्होंने एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभाया था और जिसे आमिर खान के किरदार रैंचो से प्यार हो जाता है. वहीं अब 14 साल बाद इस फिल्म के लुक टेस्ट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

कुछ घंटे पहले इंडियन फिल्म डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर 3 इडियट्स के लिए करीना कपूर के लुक टेस्ट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “3 इडियट्स में पिया के लिए करीना कपूर खान का लुक टेस्ट #behindthescenes #kareenakapoor #3idiots #looktest #vidhuvinodchopra #vvc.” तस्वीरों की बात करें तो पहली में करीना को हरे रंग के कुर्ते में और बालों को पोनीटेल में बांधे हुए दिखाया गया है. दूसरी तस्वीर में वह बैंगनी रंग की साड़ी, लाल ब्लाउज और कुछ ज्वैलरी के साथ पतला चश्मा लगाए महाराष्ट्रियन लुक में दिखाई दे रही है.

तीसरी तस्वीर में करीना एक कॉलेज स्टूडेंट के लुक में गुलाबी रंग का टॉप, नीले रंग का दुपट्टा और कंधों पर एक बैग रखा हुआ दिखाई दे रही हैं. चौथे लुक में करीना को गुलाबी और सफेद कुर्ती पहने बॉब कट में दिखाया गया है. जबकि  पांचवे लुक में वह पीके की तरह दिख रही हैं. दरअसल, तस्वीर में वह लाल रंग का हेलमेट पहने ऑरेंज  रंग का टॉप पहने पिया के रूप में करीना का आइकॉनिक लुक नजर आ रहा है.

बता दें, 3 इडियट्स 2009 में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान रैंचो के किरदार में, आर माधवन फरहान कुरैशी और शरमन जोशी को राजू रस्तोगी के किरदार में देखा गया था. वहीं फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tej Pratap का अचानक फैसला! क्यों छोड़ी महुआ सीट? | RJD | Bihar Politics