इस कराटे फिल्म का ट्रेलर देख भूल जाएंगे साउथ और बॉलीवुड का एक्शन, 70 की उम्र में भी बिजली की तरह चलते हैं इस एक्टर के हाथ

कराटे और कूंग फू का दीवाना कौन नहीं है. लेकिन इस 70 साल के एक्टर के हाथ आज भी पहले की तरह बिजली की तरह चलते हैं. इसकी फिल्म कराटे किड लेजेंड्स का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karate Kid Legends New Trailer: कराटे किड फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

मार्शल आर्ट्स की दुनिया में अपनी खास पहचान रखने वाली मशहूर फिल्म फ्रेंचाइजी कराटे किड एक बार फिर दर्शकों के बीच धूम मचाने के लिए तैयार है. इसका नया संस्करण 'कराटे किड: लेजेंड्स' 30 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने फैन्स को एक बार फिर से फिल्म को लेकर जोश में भर दिया है. जिसमें जैकी चैन और राल्फ मैकियो जैसे दिग्गज कलाकार प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे. कराटे किड सीरीज की यह छठी फिल्म है, जो इस फ्रेंचाइज़ी के दो सबसे लोकप्रिय किरदारों- मिस्टर हान और डैनियल लारूसो को पहली बार एक साथ ला रही है.

'कराटे किड: लेजेंड्स' की कहानी ली फोंग (बेन वांग) नाम के युवा के इर्द-गिर्द घूमती है जो कूंग फू का दीवाना है और अपनी मां के साथ न्यूयॉर्क शहर में आता है. एक प्रतिष्ठित स्कूल में दाखिला लेने के बाद उसे नए दोस्तों का साथ मिलता है, लेकिन जल्द ही एक स्थानीय कराटे चैंपियन से उसका टकराव हो जाता है. खुद को बचाने और सम्मान हासिल करने के लिए ली एक बड़े कराटे मुकाबले में हिस्सा लेने का फैसला करता है. इस सफर में मिस्टर हान (जैकी चैन) और डैनियल लारूसो (राल्फ मैकियो) उसके मेंटर बनते हैं, जो उसे कुंग फू और कराटे की अनूठी शैलियों में प्रशिक्षित करते हैं.

'कराटे किड: लेजेंड्स' में भरपूर एक्शन के साथ-साथ मिस्टर मियागी की विरासत को भी सम्मान दिया गया है. जोनाथन एंटविस्टल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जोशुआ जैक्सन, सैडी स्टैनली और मिंग-ना वेन जैसे सितारे भी हैं. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया इसे 30 मई, 2025 को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज करेगी.

Featured Video Of The Day
Tihar Jail Hindi Podcast: Murder से Gang तक, Tihar के काले चिट्ठे सुनिए पूर्व जेलर Sunil Gupta से