करण जौहर के अभियान को मिला इन हस्तियों का समर्थन

करण ने कू पर अपने आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो जारी कर अपने फैंस से अपील की थी कि इस बार वह अपनी जिंदगी में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और सिंगल-यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना कर अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें।  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

भारत आजादी के 75वें साल के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय महोत्सव मना रहा है। इस मौके पर हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने भी स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप (Koo App) पर नए भारत का सपना (#NayeBharatKaSapna) नामक अभियान की घोषणा की। करण ने कू पर अपने आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो जारी कर अपने फैंस से अपील की थी कि इस बार वह अपनी जिंदगी में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और सिंगल-यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना कर अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें।  करण जौहर को मिला दिग्गजों का साथकरण जौहर के कू ऐप  (Koo App) का यह वीडियो पोस्ट पर काफी वायरल हो रहा है और इस पर काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। वीडियो जारी होने के बाद बॉलीवुड के मशूर गायक लेस्ली लुइस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो जारी करते हुए बताया कि इस साल वे प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे और जितना हो सकेगा वे पर्यावरण के बारे में पहले सोचेंगे।

इसी के साथ-साथ बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने भी सोशल मीडिया पर चल रहे इस कैंपेन को अपना समर्थन दिया और लिखा कि जल है तो कल है। इसलिए वह इस बार जल बचाने का संकल्प लेती हैं।  

Advertisement
Koo App
जल है तो जीवन है, इसके बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। ये लाइन हम खूब लिखते और पढ़ते हैं लेकिन इसे follow कितना कर पाते हैं, तो इस independence day मेरा स्वतंत्रता संकल्प है save water. मैं पानी के unnecessary use से बचूंगी और ज़्यादा से ज़्यादा पानी बचाने की कोशिश करूंगी। आप सब भी बताएं कि इस Independence day क्या है आपका #swatantratasankalp #independencedayresolution #nayebharatkasapna
- Koena Mitra (@officialkoenamitra) 4 Aug 2022
Advertisement

इस नए भारत के नए सपने में भारतीय महिला क्रिकेटर मोना मेश्राम ने भी अपना एक वीडियो जारी करते हुए अपने फैन्स से अपील की कि इस साल नई  सोच के साथ प्रतिज्ञा ली जाए कि अब देश के हर गांव की हर घर से बेटी को खेलों में पूरा सहयोग मिलेगा। जिससे की वो अपनी ज़िन्दगी में भी आगे बढ़े और उनसे प्रभावित होकर समाज की सोच में भी एक बदलाव देखने को मिले।  

Advertisement

Advertisement

इसी के साथ गुजरात टीम से भारतीय महिला क्रिकेटर निकिता भुवा ने भी बताया कि इस साल स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने ठान लिया है कि चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आए लेकिन इस बार वह हार नहीं मानेंगी। भारतीय महिला क्रिकेटर टीम में वह अपना नाम दर्ज़ करवा के ही मानेंगी और ना सिर्फ अपना नाम बल्कि आपकी देश का नाम रोशन करेंगी।

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Russia-Ukraine War | Pakistan Terror Attack | PM Modi | अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article