आकाश अंबानी ने धूमधाम से मनाया बेटे पृथ्वी का दूसरा बर्थडे, बॉलीवुड सेलेब्स हुए शामिल, लोग बोले- इतने पैसे होने के बाद भी....

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का बेटा पृथ्वी दो साल का हो गया है, जिसके चलते बीते दिन जियो वर्ल्ड गार्डन में पार्टी का आयोजन किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने बेटे का मनाया दूसरा बर्थडे
नई दिल्ली:

अंबानी फैमिली का हर सैलिब्रेशन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें बॉलीवुड के सेलेब्स नजर आते हैं. हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में जहां शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारे पहुंचे तो वहीं अब बिजनेसमैन आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता के बेटे पृथ्वी अंबानी की बर्थडे पार्टी में भी सेलेब्स देखने को मिले. करण जौहर से लेकर क्रिकेटर कुणाल पांड्या अपनी फैमिली संग इस इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बेटे के बर्थडे में पहुंचे बड़ी हस्तियां

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का बेटा पृथ्वी दो साल का हो गया है, जिसके चलते बीते दिन जियो वर्ल्ड गार्डन में पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर अपने जुड़वां बच्चे यश और रूही जौहर के साथ पहुंचे.

इसके अलावा क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या और उनकी फैमिली भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने पहुंची. इसमें हार्दिक पांड्या की वाइफ नतासा स्टेनकोविक और उनका बेटा अगस्त्य और क्रुणाल पांड्या, उनकी वाइफ पंखुरी शर्मा और उनके बेटे कविर दिखे. इतना ही नहीं फिल्ममेकर अयान मुखर्जी भी इस पार्टी का हिस्सा बने.  

अंबानी फैमिली की हो रही तारीफ

बर्थडे बैश विंटर वंडरलैंड की थीम पर बेस था, जिसके चलते बेहद सुंदर सजावट की गई थी. इतना ही नहीं कड़ी सुरक्षा के बीच पैपराजी भी इस इवेंट को कवर करती नजर आई.

Advertisement

वहीं आकाश अंबानी और श्लोका ने भी अपने बेटे के साथ कैमरे को पोज दिए. वहीं बिजनेसमैन की फैमिली का सिंपल लुक देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, इतने पैसे होने के बाद भी इतना सिंपल गुड. तो दूसरे यूजर ने लिखा, इनलोग की एक चीज़ बहुत अच्छी है, इतनी शोहरत और नाम होने क बाद भी पूरा परिवार बहुत विनम्र है.

Featured Video Of The Day
Sambhal में 1978 में हुए दंगे की फाइलें ढूंढ रही यूपी सरकार, NDTV के पास एक Exclusive File | UP News