गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja ) को करण जौहर (Karan Johar) लॉन्च करने जा रहे हैं. फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के आगामी सीज़न के लिए उन्हें चुना गया है. हालांकि करण जौहर की तरह से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. लेकिन सीरीज़ में उनकी एंट्री को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि सुनीता की बढ़ती लोकप्रियता उन्हें शो के लिए एक कैंडिडेट बनाती है. एक सूत्र ने खुलासा किया, "हमने सुना है कि सुनीता आहूजा को द फैबुलस हाउस वाइव्स के आगामी सीज़न के लिए चुना जा रहा है. वह दर्शकों की पहली पसंद रही हैं और उनके फैंस की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है."
बता दें कि इस बीच हाल ही में खबर आई थी कि सुनीता और गोविंदा के बीच सब ठीक नहीं है. दोनों तलाक ले सकते हैं. लेकिन बाद में सुनीता इस खबर का खंडन करते हुए कहा था कि दोनों साथ हैं. तलाक की बात काफी पुरानी है और अब दोनों के बीच सब ठीक है. उन्होंने छह महीने पहले पति से तलाक का नोटिस भेजा था. हालांकि, गोविंदा के मैनेजर ने बताया कि दोनों ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं.हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने यह खुलासा किया था कि वह पिछले 12 सालों से गोविंदा से अलग रह रही हैं और अकेले ही अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस बयान ने उनकी शादी में तनाव के बारे में चर्चाओं को तेज कर दिया.
इस बीच, गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि व्यस्त शेड्यूल के कारण उन्हें पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, "नहीं, मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं बहुत व्यस्त रहती हूं और वे भी बहुत व्यस्त रहते हैं. हम बहुत कम मिलते हैं, इसलिए मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं इस विषय पर बहुत कुछ नहीं कहना चाहती क्योंकि इसमें दोनों परिवार शामिल हैं और मैं दोनों से बहुत प्यार करती हूं." सुनीता के साथ अपने रिश्ते के बारे में कामिनी ने कहा, " हम बहुत अच्छे दोस्त भी हैं."उनका मानना है कि निजी मामलों को परिवार के भीतर ही सुलझाया जाना चाहिए. गोविंदा और सुनीता ने मार्च 1987 में शादी की और उनके दो बच्चे हैं- बेटी टीना और बेटा यशवर्धन. अब फैंस बेसब्री से सुनीता के अगले कदम का इंतज़ार कर रहे हैं- चाहे वह उनकी निजी ज़िंदगी में हो या फिर रियलिटी टेलीविज़न पर.