अब तक अधूरा था करन जौहर का ये सपना, जानकर फैन्स भी रह गए हैरान

करन जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा आखिरकार मेरा बचपन का सपना पूरा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करन जौहर
नई दिल्ली:

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर करन जौहर काफी एक्साइटेड हैं. करन इस फिल्म के साथ सात साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म का काम पूरा हो चुका है और पूरी कास्ट और टीम मिलकर इसके प्रमोशन में जुटी है. कभी आलिया-रणवीर तो कभी करन खुद इस फिल्म से जुड़ा कोई वीडियो या फोटो शेयर करते रहते हैं. हाल में करन ने आलिया और रणवीर के लुक टेस्ट की तस्वीरें शेयर की थीं. इसके बाद करन ने अपना एक वीडियो शेयर किया. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, पहाड़ों में पोज करने का मेरा बचपन का सपना पूरा हो गया है. थैंक्स टू #Tumkyamiley.

इस पोस्ट के साथ करन ने खुद की एक्टिंग का मजाक बनाते हुए लिखा, प्लीज ओवर एक्टिंग को माफ करें. इस पर चुटकी लेते हुए संजय कपूर ने लिखा, करन जौहर ये तुम्हारी सबसे सटल परफॉर्मेंस है. करन का ये वीडियो उनके दोस्तों और फैन्स को भी खूब पसंद आया. खासतौर से उनके लुक की काफी तारीफें हुईं. सफेद चमकती हुई बर्फीली वादियों के बीच उनकी सिल्वर जैकेट खूब चमक रही थी. हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को ये भी लगा कि आखिर करन का ये सपना अभी तक अधूरा कैसे रह गया?

कब रिलीज हो रही है फिल्म ?

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आने वाले हैं. इन लीजेंड्री नामों ने फिल्म से उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बढ़ा दी हैं. देखना होगा कि करन जौहर इस बढ़िया स्टार कास्ट का फायदा उठाने में कामयाब हो पाए हैं या नहीं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: SIR की लिस्ट से OUT अब IN होंगे? | Bihar SIR | NDA |