करण जौहर ने दो बार करवाया RT-PCR टेस्ट, बोले- मेरा घर कोरोना का हॉटस्पॉट नहीं

करण जौहर ने बुधवार को मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया कि दोस्तों के साथ उनकी मुलाकात एक बड़ी 'पार्टी' थी और उसमें शामिल कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करण जौहर ने दी यह जानकारी
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने बुधवार को मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया कि दोस्तों के साथ उनकी मुलाकात एक बड़ी 'पार्टी' थी और उसमें शामिल कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. करण जौहर ने सोशल मीडिया ऐप इंटाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है और न ही उनका घर कोरोना का हॉटस्पॉट ही है.

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैंने और मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच कराई और ईश्वर की कृपा से सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. मैंने खुद दो बार जांच कराई और दोनों ही बार मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई. हमारे शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैं बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करता हूं और उनके प्रयासों को सलाम करता हूं.' उन्होंने यह भी कहा है कि आठ लोगों की मुलाकात कोई पार्टी नहीं और न ही मेरा परिवार कोरोना का हॉटस्पॉट है.

गौरतलब है कि अभिनेत्री करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा और माहीप कपूर के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि ये तीनों करण जौहर के घर पर आयोजित एक पार्टी में शामिल हुई थीं.


करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, करन जौहर की पार्टी में हुईं थीं शामिल  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: बिहार में लागू हुआ 'UP Model', Samrat Choudhary के पास क्या-क्या पावर? |Syed Suhail