'क्या लगता है कि मैं शादी के काबिल नहीं हूं' अपनी शादी पर करण जौहर का बड़ा बयान, फैंस बोले- नहीं आप मत करो

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. वह अपने बारे में हमेशा से खुलकर बात करते रहते हैं, अब करण जौहर ने अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. वह अपने बारे में हमेशा से खुलकर बात करते रहते हैं, अब करण जौहर ने अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसको जानकर उनके फैंस भी हैरान हो सकते हैं. करण जौहर ने रविवार को अपनी बहुचर्चित फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर लॉन्च किया था. इस दौरान वह फिल्म की स्टारकास्ट के साथ नजर आए. साथ ही करण जौहर मीडिया से भी रूबरू हुए.

इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए. जिसमें से एक सवाल उनकी शादी को लेकर भी था. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण जौहर का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो फिल्म जुग जुग जियो के ट्रेलर लॉन्च के समय का है. इस वीडियो में दिग्गज फिल्मकार अपनी शादी पर बात करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं शादी एक मजबूरी होती है. 

Advertisement

वीडियो में करण जौहर कहते हैं, 'क्या लगता है कि मैं शादी के काबिल नहीं हूं. हम भी शादी कर सकते हैं भैया.' इसके बाद एक पैपराजी उनसे कहता है, 'सर आप मल्टी टैलेंटेड हैं.' इस पर करण जौहर कहते हैं, 'शादी कोई टैलेंट नहीं मजबूरी होती है सर.' सोशल मीडिया पर करण जौहर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्मकार के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

वहीं इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर करण जौहर को ट्रोल किया है. बहुत से फैंस ने कहा कि नहीं आप शादी मत करो. बात करें फिल्म जुग जुग जियो के ट्रेलर की तो इसको देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में अनिल कपूर और वरुण धवन की जोड़ी दर्शकों को खूब हंसाने वाली हैं. फिल्म जुग जुग जियो में रिश्ते की नई परिभाषा देखने को मिलेगी. फिल्म में कियारा आडवाणी, वरुण धवन की पत्नी का रोल कर रही हैं. वहीं नीतू कपूर फिल्म में अनिल कपूर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर BJP की तरफ से Shahnawaz Hussain ने घेरा विपक्ष को | Waqf Amendment Bill | NDTV India