Karan Johar On Partner: 50 की उम्र में पार्टनर न होने को लेकर झलका करण जौहर का दर्द, कहा- 'मुझे इस बात का अफसोस होता है कि...'

करण जौहर 50 साल के हैं, ऐसे में सिंगल रहना उन्हें काफी मुश्किल लगता है. सिंगल रहने को लेकर करण जौहर का अब दर्द झलका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करण जौहर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) एक सिंगल पिता हैं. उन्होंने कभी शादी नहीं की है, लेकिन वह दो बच्चों के पिता है. करण जौहर 50 साल के हैं, ऐसे में सिंगल रहना उन्हें काफी मुश्किल लगता है. सिंगल रहने को लेकर करण जौहर का अब दर्द झलका है. फिल्म निर्माता का मानना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर वक्त अपने काम को दे दिया, लेकिन अगर वह इस काम के बजाय निजी जिंदगी के बारे में सोचते तो शायद उनके साथ भी कोई उनका पार्टनर होता.

यह बात करण जौहर ने अपने नए इंटरव्यू में कही है. उन्होंने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट फिल्म कंपेनियन से अपनी निजी जिंदगी पर बात करते हुए कहा, 'शायद मुझे अपनी निजी जिंदगी पर थोड़ा और ध्यान देना चाहिए था. मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा किया है. एक अभिभावक के रूप में मैं आज बहुत अच्छा महसूस करता हूं. और भगवान का शुक्र है कि मैंने पिता बनने का फैसला लिया.'

करण जौहर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने यह फैसला पांच साल देर से लिया था. काश मैंने यह कदम पहले उठा लिया होता. लेकिन मुझे लगता है कि मैंने फिल्म स्टूडियो और वहां की बिल्डिंग में से ज्यादा रिश्ते बनाए. मैंने अपनी निजी जिंदगी को पीछे की सीट पर जाने दिया. मुझे सबसे ज्यादा इस बात का अफसोस है कि मैंने अपनी जिंदगी के उस हिस्से को अहमियत नहीं दी जो देनी चाहिए थी. 

Advertisement

उन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि लाइफ पार्टनर ढूंढने में मैंने काफी देर कर दी है. पहाड़ों पर छुट्टियों बिताना, किसी का हाथ पकड़ कर चलना. आपकी जिंदगी में जो लाइफ पार्टनर कर सकता है उसकी कमी बच्चे या माता पिता कभी पूरा नहीं कर सकते. यह जगह आपके सोलमेट के लिए बनी होती है. आपका लाइफ पार्टनर, आपका रिश्ता या रोमांस या फिर इससे जुड़ा कुछ भी कहें. वो चीज मेरे पास नहीं. मेरी जिंदगी में यह जगह हमेशा खाली रहेगी मुझे इस बात का अफसोस होता है.' आपको बता दें करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC