करण जौहर ने ट्विटर को कह दिया अलविदा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के लिए जाने जाते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करण जौहर ने ट्विटर को कह दिया अलविदा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के लिए जाने जाते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. बहुत बार इन फिल्मी सितारों को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार यह सितारे खुद सोशल मीडिया से दूरी बना लेते हैं. अब ऐसा ही बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी किया है. उन्होंने ट्विटर को अलिवदा कह दिया है. 

इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने ट्विटर के जरिए दी है. उन्होंने पॉजिटिव एनर्जी के लिए ट्विटर को छोड़ दिया है. करण जौहर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'केवल ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी के लिए जगह बनाना और यह उसी दिशा में एक कदम है। अलविदा ट्विटर!'. सोशल मीडिया पर करण जौहर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म मेकर के फैंस उनकी ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Karan Johar Twitter
Photo Credit: Twitter

आपको बता दें कि करण जौहर को मीडिया पर अक्सर ढेर सारी आलोचना और ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है. कई मुद्दे पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं, फिर चाहे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला हो या फिर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण हो. हाल ही में करण जौहर ने इसका सातवां सीजन होस्ट किया था, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान भी करण जौहर ट्रोलर्स  के निशाने पर आ गए थे. 

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद की खूबसूरत जोड़ी ने जीता लोगों का दिल

Featured Video Of The Day
Assembly Election: BJP Headquarter में Waqf पर बोले PM Modi 'संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान नहीं'