अपनी बर्थडे पार्टी में इस एक्ट्रेस संग करण जौहर ने किया जोरदार डांस, वीडियो देखा जा रहा है बार-बार

फिल्म निर्माता करण जौहर ने 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड में अपने करीबी दोस्तों के लिए पार्टी रखी. करण जौहर ने मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो में अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फिल्म निर्माता करण जौहर
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता करण जौहर ने 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड में अपने करीबी दोस्तों के लिए पार्टी रखी. करण जौहर ने मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो में अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी. उनकी इस पार्टी में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने पहुंचकर चार चांद लगाए. बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा काजोल भी अपने खास दोस्त करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं. उन्होंने पार्टी में पहुंचकर काफी मस्ती भी की. इस बीच करण जौहर और काजोल का एक वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो में यह दोनों शानदार तरीके से एक-दूसरे संग डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में करण जौहर और काजोल जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. इनके डांस के वीडियो को फिल्मफेयर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में करण जौहर को ग्रीन कलर के सूट में देखा जा सकता है. वहीं काजोल गोल्डन कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

वीडियो में यह कपल डांस करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर करण जौहर और काजोल का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कलाकारों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि सलमान खान, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, शाहिद कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान , विक्की कौशल, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े सहित कई फिल्मी सितारों ने करण जौहर की पार्टी में हिस्सा लिया था. पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case: CFSL की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सवालों का पहाड़, उलझ गया मामला