करण जौहर के फैशन को देख घूमा लोगों का दिमाग, नए स्टाइल को देख बोले- ओरी के डैडी

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक करण जौहर अपनी दोस्त नंदिता महतानी के लिए रैंप पर वॉक कर रहे थे. इस रैंप वॉक के दौरान वो काली पैंट और शर्ट में दिखे. जिसके उन्होंने शाइन करने वाले फैब्रिक से बनी ब्लैक जैकेट कैरी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करण जौहर का नया स्टाइल देखकर घूम गया लोगों का दिमाग, आया ऐसा रिएक्शन
नई दिल्ली:

करण जौहर बेहतरीन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर तो हैं ही स्टाइल के मामले में भी लाजवाब हैं. ये बात और है कि उनका स्टाइल कुछ हट कर है लेकिन उससे वो इंप्रेस करना कभी नहीं भूलते. खासतौर से उनके जैकेट्स, उनके शेड्स और उनके फुट वियर लोगों का ध्यान खींच ही लेते हैं. इस अलहदा फैशन टेस्ट के साथ करण जौहर ने रैंप पर वॉक किया. इस रैंप वॉक में भी करण जौहर ने कुछ ऐसे ही अटायर कैरी किए थे कि देखने वालों का दिमाग ही घूम गया. वैसे तो वो हमेशा की तरह जैकेट में ही दिखे. लेकिन जैकेट कैरी करने का अंदाज और उसके साथ पेयर की गईं एसेसरीज पूरी स्टाइल को कुछ अलग ही लुक दे रही थीं.

दिल से सजी जैकेट

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक करण जौहर अपनी दोस्त नंदिता महतानी के लिए रैंप पर वॉक कर रहे थे. इस रैंप वॉक के दौरान वो काली पैंट और शर्ट में दिखे जिसके उन्होंने शाइन करने वाले फैब्रिक से बनी ब्लैक जैकेट कैरी की थी. जिस पर सिल्वर कलर के हार्ट बने हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने गले में हार्ट शेप का नेकलेस पहना था. जिसे फ्लॉन्ट करने के लिए बटन भी ओपन ही रखा था. साथ में सिल्वर कलर की आउटलाइन वाले शेड्स लगाए थे. जैकेट को पहनने की जगह उन्होंने उसे सिर्फ कंधे पर कैरी किया हुआ था. इस पूरे लुक को उन्होंने ब्लैक कलर के ही फुट वियर के साथ कंप्लीट किया था.

Advertisement

ये क्या ओरी के डैडी हैं

करण जौहर का ये स्टाइल किसी को बहुत पसंद आया तो किसी को बहुत अजीब भी लगा. यूजर्स ने कमेंट करके पूछा कि क्या ये ओरी के डैडी हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये आउटफिट बुरी च्वाइस नहीं है अगर सही जगह और सही समय पर पहना जाए. पेंट के बकल पकड़ कर वॉक कर रहे करण जौहर को देख कर एक यूजर ने लिखा कि कोई इन्हें वेस्ट बेल्ट दिलवा दो. एक यूजर ने करण जौहर की वॉक पर गौर करते हुए लिखा कि ये फन वॉक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में पाबंदियों का चौथा राउंड शुरू | GRAP-4 Imposed