'उसे माफी मांगनी चाहिए...'केसरी 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस बात पर भड़के करण जौहर

‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज से पहले हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फेंस में जनरल डायर की परपोती कैरोलीन के ‘लुटेरा’ बयान पर करण जौहर ने नाराजगी जाहिर की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करण जौहर को केसरी 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया गुस्सा
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे अहम किरदार में नजर आ रही हैं, जिसकी झलक हाल ही में शेयर किए गए ट्रेलर में देखने को मिली, जिसमें  जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को दिखाया गया है. इसी के चलते हाल ही में आयोजित एक प्रेस मीट में करण जौहर फिल्म की टीम के साथ शामिल हुए. जहां उन्होंने जनरल डायर की परपोती कैरोलिन डायर की जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों पर की गई असंवेदनशील टिप्पणी पर रिएक्शन दिया.  

करण ने कैरोलिन पर पलटवार करते हुए कहा, "न केवल एक भारतीय के रूप में एक मानवतावादी के रूप में बल्कि मैं केवल एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर इस बयान को देख रहा हूं, जिसके भीतर थोड़ी भी सहानुभूति और मानवता है, उस व्यक्ति को यह बयान जरूर गुस्सा दिलाएगा. मैं गोलमोल बातें नहीं करना चाहता और स्पष्ट रूप से कहता हूं कि वह ऐसा कैसे बोल सकती है? मैं बस यही कहूंगा कि वह कितनी हास्यास्पद थी और उसकी हिम्मत कैसे हुई? वह उन हजारों लोगों को लुटेरा कह रही थी? वे निर्दोष लोग थे, जो बैसाखी मनाने के लिए वहां जुटे थे."

गुस्से में नजर आए करण ने कहा, "जब आपका काम केवल नफरत करना है तो फिर आपके दिल में क्या प्यार हो सकता है? वह अपनी ही दुनिया में जी रही है, उसका अपना कोई भ्रम है, जिसे लेकर उसने ऐसा कहा. मैं उसे न जानता हूं, न उससे मिला हूं और मैं उससे मिलना भी नहीं चाहता. यह जानकर कि उसने ऐसी बातें कही है, मानवता के नाते अजीब लगता है और गुस्सा आता है. मैंने जब वह वीडियो देखा तो लगा कि उसके मन में दुनिया के इतिहास में सबसे बड़े नरसंहारों में से एक के लिए इतनी घृणा है." करण जौहर ने कहा कि कैरोलि‍न को इस घृणास्पद बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हाल ही में कैरोलीन ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों पर टिप्पणी की थी और उन्हें ‘लुटेरा' बताया था। सामने आए वीडियो में कैरोलीन कहती नजर आई थीं, “ इतिहास तो इतिहास है और हमें इसे स्वीकार करना होगा. जनरल डायर एक बहुत ही सम्मानित व्यक्ति थे और भारतीयों द्वारा बहुत पसंद किए जाते थे, वह तीन या चार भारतीय भाषाएं बोलते थे. 
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: Guna में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव, Masjid के आगे DJ बजने को लेकर विवाद