घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन को लेने निकले करण देओल, बाराती बने धर्मेंद्र, सनी, बॉबी और अभय- पहली झलक आई सामने

सनी देओल के बेटे करण देओल की बारात का वीडियो सामने आ गया है, जिसमें दादा धर्मेंद्र, चाचा बॉबी देओल की भी झलक देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
करण देओल की बारात का वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

करण देओल की शादी का दिल आ गया है. दरअसल, 18 जून यानी आज वह मंगेत्तर द्रिशा आचार्य के साथ शादी बंधन में बंधने वाले हैं, जिसके चलते बारातियों की पहली झलक सामने आ चुकी है. इसमें सुपरस्टार धर्मेंद्र, एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल की वीडियो देखने को मिली है. वहीं करण देओल की भी वीडियो सामने आ गई है, जिसमें वह घोड़ी पर चढकर अपनी दुल्हनिया द्रिशा को लेने निकल गए हैं. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पहला वीडियो दूल्हे राजा करण देओल का है, जो क्रीम कलर की शेरवानी में घोड़ी पर सवार हो रखे हैं. इस वीडियो में उनके चेहरे की खुशी देखने को मिल रही है. 

जबकि सनी देओल ग्रीन कलर की शेरवानी पहने दिख रहे हैं. वहीं चाचा बॉबी देओल पर्पल कलर की शेरवानी में दिख रहे हैं. जबकि अभय देओल क्रीम कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं. 

बता दें, सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. वह फिल्म पल पल दिल के पास और वेले में दिखे थे. जबकि यमला पगला दीवाना 2 में उन्होंने असिस्ट किया था. 

Advertisement

करण देओल के संगीत में धर्मेंद्र, सनी देओल और अन्य सेलेब्स

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS