रिया कपूर की रिसेप्शन पार्टी में यूं एंजॉय करती नजर आईं कपूर सिस्टर्स...देखें Inside Photos

रिया कपूर 14 अगस्त को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड करण बुलानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. वहीं कल रात उनकी रिसेप्शन पार्टी थी, जिसमें कपूर परिवार की बेटियां खूब एंजॉय करती नजर आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रिया कपूर ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

अनिल कपूर (Anil Kapoor) की छोटी बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) 14 अगस्त को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड करण बुलानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. रिया और करण की अचानक हुई ये शादी सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई है. रिया और करण शादी अनिल कपूर के घर में ही हुई है. जहां एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. अब कल रात रिया और करण शादी की रिसेप्शन पार्टी राखी गई थी. जिसमें परिवार वालों के साथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे. ऐसे में शनाया कपूर (shanaya kapoor) ने कजिन के इस पार्टी की कुछ फोटो फैन्स के साथ शेयर की हैं.

शनाया कपूर (shanaya kapoor) ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने एक साथ 10 फोटो पोस्ट की हैं, जिसमें उनके साथ उनकी बहने और भाई नजर आ रहे हैं. एक फोटो में देखा जा सकता है कि, शनाया कपूर के साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर (khushi kapoor) और बोनी कपूर की पहली पत्नी की बेटी अंशुला कपूर उनके साथ नजर आ रही हैं. फोटो में इन कपूर सिस्टर्स का खूबसूरत सा प्यार देखने को मिल रहा है.

Advertisement

शनाया कपूर (shanaya kapoor) की इन फोटो पर फैन्स भी लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Damn You Gorgeous Shanaya', तो  दूसरे ने लिखा है 'o cute!!'. वहीं उनकी इन फोटो पर अब तक 67 हजार लाइक आ चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री