कपिल शर्मा ने सबके सामने पूजा हेगड़े को बताया 'ऑरेंज कुल्फी' तो सलमान खान का जवाब सुन शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस

पूजा हेगड़े ने पूरा ऑरेंज कलर का गाउन पहना हुआ था. ऐसे में कपिल शर्मा ने अभिनेत्री की ड्रेस का मजाक उड़ाया तो सलमान खान ने ऐसी बात कह दी जिससे जानने अभिनेता के फैंस भी हैरान हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Kapil Sharma: सलमान खान का जवाब सुन शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में वह फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. शो में सलमान खान ने अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ एंट्री की. इस दौरान भाईजान हाफ ग्रे शर्ट और जींस में नजर आए हैं. वहीं पूजा हेगड़े ने पूरा ऑरेंज कलर का गाउन पहना हुआ था. ऐसे में कपिल शर्मा ने अभिनेत्री की ड्रेस का मजाक उड़ाया तो सलमान खान ने ऐसी बात कह दी जिससे जानने अभिनेता के फैंस भी हैरान हो सकते हैं. 

द कपिल शर्मा शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पूजा हेगड़े को पूरी ऑरेंज ड्रेस में देखने के बाद कपिल शर्मा कहते हैं, 'जब हम स्कूल में पढ़ते थे ना तो एक संतरी रंग की कुल्फी आती थी. मुझे कसम से आपको देखकर उसकी याद आ गई आज.' कपिल शर्मा की इस बात पर सलमान खान हंसते हुए कहते हैं, 'मैंने बहुत खाई है. अब तक मेरी आवाज बैठ गई है उसकी वजह से.' सलमान खान की यह बात सुनने के बाद पूजा हेगड़े शर्मा जाती हैं. 

i am dead, ye kya bol diya 💀💀💀
by u/arman7503 in BollyBlindsNGossip

सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा पूजा हेगड़े और सलमान खान का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कलाकारों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें फिल्म किसी का भाई किसी की जान की तो सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

सलमान खान पहुंचे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में

Featured Video Of The Day
Top News | Nalanda Flood | Amer Fort Wall Collapsed | Delhi Rain | PM Modi | No Dream 11 on Jersy