कपिल शर्मा से करीना कपूर ने पूछा रियल लाइफ में रोमांटिक हैं? तो कॉमेडियन बोले- दो बच्चे हैं, डाउनलोड थोड़े किए हैं

करीना कपूर खान इन दिनों 'व्हाट वूमन वॉन्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके इस शो में कोई न कोई सेलेब्रिटी आता है और उनसे मजेदर सवाल पूछे जाते हैं. इस शो में कपिल शर्मा भी पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करीना कपूर के शो में कपिल शर्मा ने कही यह मजेदार बात
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान इन दिनों 'व्हाट वूमन वॉन्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके इस शो में कोई न कोई सेलेब्रिटी आता है और उनसे मजेदर सवाल पूछे जाते हैं. अब इस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कपिल शर्मा करीना कपूर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा इस शो में अपनी फिल्म ज्विगैटो को प्रमोट करने के लिए आए थे. फिल्म पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई थी. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि जितने मजेदार करीना कपूर के सवाल हैं, उतने ही मजेदार कपिल शर्मा के जवाब भी हैं. 

करीना कपूर ने कपिल शर्मा से उनके देर रात को किए गए विवादास्पद ट्वीट को लेकर भी सवाल पूछा तो कॉमेडियन बोले, 'मैं कभी ट्विटर वाली चिड़िया से मिला तो नहीं हूं लेकिन इन्होंने मेरे तोतो उड़ा दिए.' करीना कपूर कपिल शर्मा से पूछती हैं कि हमने कपिल शर्मा का मजाकिया अंदाज देखा है, क्या आप उतने ही रोमांटिक भी हैं? इस पर कपिल शर्मा बहुत ही मजेदार जवाब देते हैं. वह कहते हैं कि दो बच्चे हैं. ये हमने डाउनलोड तो किए नहीं हैं, हैं ना?' इस तरह कपिल शर्मा अपने इस जवाब से करीना कपूर को लाजवाब कर देते हैं.

Advertisement

बता दें कि कपिल शर्मा ज्विगैटो फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कपिल शर्मा के साथ शहाना गोस्वामी नजर आईं. कपिल शर्मा की ज्विगैटो का बजट लगभग 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग ढाई करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. हालांकि फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yuzvendra Chahal ने दिखाया 'उड़ता पंजाब' तो Preity Zinta ने लगाया गले | IPL 2025 PBKS vs KKR