कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato के पहले ही दिन कैंसिल हुए 90 फीसदी शोज ? पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी फिल्म ज़्विगाटो (Zwigato) को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी. फिल्म ज़्विगाटो शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato के पहले ही दिन कैंसिल हुए शोज ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी फिल्म ज़्विगाटो (Zwigato) को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी. फिल्म ज़्विगाटो शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, लेकिन फिल्म को दर्शकों को उनता प्यार नहीं मिल रहा है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. इस बीच बॉलीवुड अभिनेता और खुद को फिल्म क्रिटिक्स करने वाले केआरके (कमाल आर खान) ने दावा किया है कि कपिल शर्मा की इस फिल्म के 90 फीसदी शोज कैंसिल किए गए हैं. 

केआरके बॉलीवुड फिल्मों और इससे जुड़े कलाकारों के बारे में अक्सर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कपिल शर्मा और उनकी फिल्म ज़्विगाटो को लेकर लिखा है कि निर्माताओं ने फिल्म में एक जोकर को लिया है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कपिल शर्मा स्टारर फिल्म #SharamKaro को 1-3% की जबरदस्त ओपनिंग मिली है. जबकि 90% शो ऑडियंस नहीं होने की वजह से कैंसिल हो जाते हैं. फिल्म के निर्माता इसके पूरी तरह से हकदार हैं, जिन्होंने एक जोकर को फिल्म स्टार बनाने की कोशिश की.'

आपको बता दें कि फिल्म ज़्विगाटो एक ऐसी कहानी है जो लचीलेपन, उम्मीद और कभी न टूटने वाली ह्यूमन स्पिरिट को दर्शाती है. फिल्म उन लोगों के संघर्षों को कैप्चर करती जिनका रोजमर्जा की जिंदगी में वो सामना करते है, जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. लेकिन मुश्किल भरे इस सफर में छोटे-छोटे प्यार भरे और हंसी के पल भी है जिसकी वजह से कहानी देखने लायक है. नंदिता दास द्वारा निर्देशित और लिखि इस फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा शाहाना गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में हैं. 

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय