Kantara Hindi Box Office Collection Day 3: 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई कांतारा, बॉक्स ऑफिस पर छाई ऋषभ शेट्टी की फिल्म

साउथ सिनेमा की फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. शुरुआत में इस फिल्म को कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था, जिसने शानदार कमाई की. इसके बाद बीते शुक्रवार को फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई कांतारा
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. शुरुआत में इस फिल्म को कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था, जिसने शानदार कमाई की. इसके बाद बीते शुक्रवार को फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है. इस भाषा में अभिनेता ऋभ शेट्टी की फिल्म कांतारा शानदार कमाई कर रही है. अब कुछ ही दिन में यह फिल्म 100 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शामिल हो गई है. जी हां, कांतारा ने कन्नड़ भाषा में पूरी दुनिया में 100 करोड़ रुपये कमाई कर ली है.

यह फिल्म बीते 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म को लोकप्रियता को देखते हुए इसके शुक्रवार को तीन अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है. कन्नड़ के अलावा हिंदी बेल्ट में भी फिल्म अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है. ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को भी अच्छी-खासी कमाई की. बता दें, फिल्म (हिंदी वर्जन) ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.27 करोड़ की कमाई की है. एक पैन इंडियन फिल्म के लिए यह आंकड़ा शानदार है.


बात करें दूसरे दिन की तो फिल्म ने कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ ली है. फिल्म ने हिंदी भाषा में दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.25 से 2.50 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया. कुल कमाई देखी जाए तो दो दिनों में फिल्म लगभग 3.25 से 3.50 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. कांतारा को आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल रही है, इसके बाद भी फिल्म बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हो रही है. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म में मनुष्य और प्रकृति के बीच संघर्ष को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी कर्नाटक की लोक कथाओं पर आधारित है. फिल्म के डायरेक्टर ने इसे केजीएफ 2 से बहुत अलग बताया है.

शाहरुख खान और गौरी खान बच्‍चों के साथ आए नजर

Featured Video Of The Day
Indian Of The Year 2025: NDTV इंडियन ऑफ द ईयर में Group Captain Shubhanshu Shukla