Kanta Laga: रिलीज होते ही छा गया 'कांटा लगा सॉन्ग', दिखा नेहा, टोनी और यो यो हनी सिंह का अनोखा स्वैग

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हनी सिंह (Honey Singh) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का धमाकेदार गाना ‘कांटा लगा (Kanta Laga)'अब रिलीज हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांटा लगा सॉन्ग रिलीज, यहां देखें वीडियो
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हनी सिंह (Honey Singh) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का धमाकेदार गाना ‘कांटा लगा (Kanta Laga)'अब  रिलीज हो चुका है. इस गाने में नेहा का डीजे स्वैग देखने को मिल रहा है. तीनों की ट्यूनिंग फैंस को खास पसंद आ रही है. रविवार को इस गाने का टीजर आउट हुआ था. जो फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. वहीं अब इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है. यूट्यूब पर इस गाने को अभी तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सोशल मीडिया पर छा गई जोड़ी
‘कांटा लगा (Kanta Laga)'गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में नेहा कक्कड़, हनी सिंह और टोनी कक्कड़ के गाने का धमाकेदार का स्वैग दिख रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में नेहा कक्कड़ के डांस स्टेप्स भी देखने को मिल रहे हैं. साथ ही टोनी और हनी सिंह की रैप ने इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं. 

दोनों की जोड़ी पहले भी आ चुकी है नजर 
आपको बताते चलें कि पहले इस गाने का टीजर 2 सितंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद टीजर के रिलीज डेट को बढ़ाकर 5 सितंबर कर दिया गया. गौरतलब है कि इससे पहले यो यो हनी सिंह और नेहा कक्कड़ की जोड़ी ‘सनी सनी' गाने में अपना जलवा दिखा चुकी है. ऐसे में फैन्स उनके इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
 

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News
Topics mentioned in this article