9 कलाकारों वाली इस फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंस में आया ये एक्टर, 70 दिनों से पहले नहीं करेगा ओटीटी पर रिलीज

फिल्म के मेकर्स और खासतौर से विष्णु मंचू ने ये साफ कर दिया है कि उनकी फिल्म जल्दी ही ओटीटी पर देखने को नहीं मिलेगी. बता दें कि कन्नप्पा एक ऐसी कहानी है जो पौराणिक कहानी पर बेस्ड है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओटीटी पर जल्दी नहीं आएगी कन्नप्पा मूवी
नई दिल्ली:

आप विष्णु मंचू के फैन है और जल्दी ही उनकी फिल्म कन्नप्पा को देखना चाहते हैं. लेकिन थियेटर में जाकर नहीं बल्कि घर में बैठकर आराम से, ओटीटी पर. तो, आपके लिए एक बुरी खबर है. फिल्म के मेकर्स और खासतौर से विष्णु मंचू ने ये साफ कर दिया है कि उनकी फिल्म जल्दी ही ओटीटी पर देखने को नहीं मिलेगी. बता दें कि कन्नप्पा एक ऐसी कहानी है जो पौराणिक कहानी पर बेस्ड है. ये फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंच चुकी है. खुद विष्णु मंचू इस फिल्म में नजर आने वाले हैं साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर भी वही हैं. फिल्म रिलीज से पहले हुए इवेंट में उन्होंने बताया कि फिल्म जल्दी ओटीटी पर नहीं आएगी.

10 हफ्तों तक नहीं आएगी ओटीटी पर

विष्णु मंचू ने साफ कहा कि कन्नप्पा  की ओटीटी राइट्स अब तक बेचे नहीं गए हैं. उनका कहना है कि वो चाहते हैं फिल्म लंबे समय तक थिएटर में चले. वो भी बिना ओटीटी रिलीज के दबाव के. उन्होंने कहा, “मेरे पास बहुत ज्यादा फ्रीडम है. मेरी फिल्म 10 हफ्तों से पहले ओटीटी पर नहीं आएगी. मेरा मकसद है दर्शकों को सिनेमाघरों में एक बेहतरीन अनुभव देना.”  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के टिकट भी दूसरी फिल्मों के मुकाबले ज्यादा महंगे होंगे. उसकी वजह है आंध्र प्रदेश सरकार की मंजूरी. सरकार ने फिल्म के टिकट 50 रु. तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. 

बड़ी स्टारकास्ट, पौराणिक कहानी और 5 भाषाओं में रिलीज

कन्नप्पा  एक माइथोलॉजिकल फैंटेसी थ्रिलर है जो भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा की ही कहानी पर आधारित है. विष्णु मंचू के साथ फिल्म में मोहन बाबू, आर. शरतकुमार और मधु जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की खास बात है इसमें नजर आने वाले अन्य बड़े सितारे. जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में, मोहनलाल किरात के रूप में, प्रभास रुद्र के रोल में और काजल अग्रवाल देवी पार्वती के रूप में नजर आएंगी. ये फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी, इन पांच भाषाओं में रिलीज हुई है. प्रीव्यू शो में इसे देखकर कई पत्रकारों और फिल्म क्रिटिक्स ने इसे अच्छे रिमार्क दिए हैं. 

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: मोहन भागवत ने संघ के शताब्दी समारोह में क्या कहा? | Mohan Bhagwat Speech