बॉबी देओल ने जब से बॉलीवुड में कमबैक किया है तब से ये एक्टर हर जगह छा गए हैं. बॉबी देओल की सेंकड इनिंग शानदार साबित हो रही है. वो हर मेकर्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. एनिमल के बाद से तो बॉबी देओल की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है. एनिमल में बॉबी का रोल ज्यादा देर का नहीं था फिर भी एक्टर को फैंस ने बहुत पसंद किया है. विलेन के किरदार में बॉबी ने अपनी अलग पहचान बना ली है. एनिमल के बाद बॉबी को साउथ में भी एंट्री मिल गई है. अब वो साउथ में भी गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं.
कंगुवा
इस फिल्म से बॉबी देओल साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और बॉबी का ऐसा रूप देखकर फैंस चौंक गए हैं. इस फिल्म में बॉबी सूर्या के अपोजिट विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. फैंस को कंगुवा की रिलीज का इंतजार है.
एनबीके 109
कंगुवा के बाद बॉबी ने कई साउथ इंडस्ट्री की फिल्में साइन कर ली हैं. बॉबी नंदामुरी बालाकृष्णा की एनबीके 109 में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. अभी इसे सभी एनबीके 109 कहकर बुला रहे हैं. इस फिल्म को रविंद्र बॉबी डायरेक्ट कर रहे हैं.
स्टारडम
रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान की डेब्यू डायरोक्टियल में भी बॉबी देओल नजर आने वाले हैं. बॉबी का किरदार सीरीज में बहुत ही अहम होने वाला है. ये रोल उनके बाकी किरदारों से अलग होने वाला है. सीरीज को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट का फैंस को इंतजार है.
हरि हरि वीरा मल्लू
पवन कल्याण की ये फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. बीच में फिल्म के बंद होने की खबरें आईं थीं मगर ऐसा नहीं है. इस फिल्म में बॉबी मुगल सम्राट औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे. अगर बॉबी औरंगजेब का रोल निभाते हैं तो ये देखने लायक होगा.
एनिमल तो सिर्फ झांकी है, बॉबी देओल की अभी इतनी फिल्म आनी बाकी है, रोल ऐसे कि भूल जाएंगे अबरार को
एनिमल में बॉबी का रोल ज्यादा देर का नहीं था फिर भी एक्टर को फैंस ने बहुत पसंद किया है. विलेन के किरदार में बॉबी ने अपनी अलग पहचान बना ली है.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
बॉबी देओल अब इन फिल्मों में आएंगे नजर
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video
Topics mentioned in this article