Kangana Ranaut बिना मास्क के पहुंचीं स्टूडियो, टीवी एक्टर बोले- दुनिया को ज्ञान देने में सबसे आगे...देखें Video

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बिना मास्क के नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर टीवी एक्टर किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और उनके पति सुयश राय (Suyyash Rai) ने कमेंट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
new delhi:

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना बिना मास्क के दिख रही हैं. कंगना रनौत मुंबई के डबिंग स्टूडियों के बाहर दिख रही हैं और, उसमें उन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ है. कंगना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  के मास्क न पहनने पर मशहूर हस्तियां कमेंट कर रही हैं. टीवी एक्टर किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और उनके पति सुयश राय (Suyyash Rai)  ने भी कंगना रनौत के इस वीडियो पर कमेंट किया है. 


इस वीडियो पर किश्वर मर्चेंट (Kishwar Merchant) कमेंट करते हुए कहती हैं कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  कभी मास्क नही लगाती हैं और ना ही उनके हाथ में कभी मास्क होता है. इतना ही नही  उनके पति सुयश ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, 'दुनिया को ज्ञान देने में सबसे आगे खड़े हो जाते हैं और खुद मूर्खता करते हैं.' 

बता दें कि, मुंबई में बीते दिन 11,163 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके चलते हर वीकेंड पर लॉकडाउन लगाया गया है. साथ ही जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं उन पर जुर्माना भी लगाया है. कोरोना की दूसरी कहर के खतरनाक होते देख कई तरह के एहतियाती कदम भी उठाए गए हैं. ऐसे में मशहूर हस्तियों के इन नियमों का पालन करना काफी जरूरी है जिनसे आम आदमी प्रेरणा लेते हैं


 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE