'फटी जीन्स' पर कंगना रनौत ने दी खास सलाह, बोलीं- 'पहनो तो स्टाइलिश दिखो ना कि बेघर भिखारी...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी रिप्ड जीन्स (Ripped Jeans) यानी फटी जीन्स को लेकर अब रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

रिप्ड जीन्स (Ripped Jeans) यानी फटी जीन्स को लेकर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपनी फटी जीन्स में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही युवाओं को खास सलाह भी दी है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कहना है कि अगर किसी को फटी जीन्स पहननी है तो वो उसमें उनकी तरह आकर्षक दिखना चाहिए. कंगना रनौत (Kangana Ranaut Tweet) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है और यूजर्स इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी तस्वीरों को शेयर कर लिखा है: "अगर आपको रिप्ड जीन्स (Ripped Jeans) यानी फटी जीन्स पहननी है, तो कोशिश करें क‍ि आप कूल लगें, ज‍ैसी ये तस्‍वीरों नजर आ रही हैं. ये स्टाइलिश दिखनी चाहिए ना क‍ि ऐसे जब आपके पेरेंट्स आपको महीने भर का भत्ता न दें और आप क‍िसी बेघर भिखारी की तरह द‍िखें... आजकल ज्‍यादातर युवा ऐसे ही लगते हैं." कंगना रनौत ने यह ट्वीट  के तहत किया है.

Advertisement

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने हाल ही में महिलाओं के रिप्ड जीन्स यानी फटी जीन्स पहनने को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद से ही ट्विटर पर #RippedJeansTwitter ट्रेंड कर रहा है. तीरथ सिंह रावत ने कहा था: "वो एक एनजीओ चलाने वाली महिला को फटी हुई जींस पहने हुए देखकर हैरान थे और इस बात को लेकर चिंता में थे कि वो समाज में किस तरह की मिसाल पेश कर रही थीं. अगर इस तरह की महिला समाज में लोगों से मिलने जाएगी, उनकी समस्या सुनने जाएगी, तो हम अपने समाज, अपने बच्चों को किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं?"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं