2024 में इन 8 एक्टर ने आजमाया राजनीति में हाथ, जानें कितने हुए फेल और कितने पास

साल 2024 खत्म होने में बस कुछ दिन शेष हैं. यह साल फिल्म जगत के सितारों के लिए कई मायने में खास रहा. शानदार अभिनय से प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाने वाले सितारे राजनीति की दुनिया में भी अपनी जीत के साथ छाए रहे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कंगना रनौत से अरुण गोविल तक, स्टार्स ने राजनीति में जमाया रंग
नई दिल्ली:

साल 2024 खत्म होने में बस कुछ दिन शेष हैं. यह साल फिल्म जगत के सितारों के लिए कई मायने में खास रहा. शानदार अभिनय से प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाने वाले सितारे राजनीति की दुनिया में भी अपनी जीत के साथ छाए रहे और जनप्रतिनिधि के तौर पर नई पारी की शुरुआत की.राजनीति में जीत हासिल करने वाले सितारों की लिस्ट में कंगना रनौत, अरुण गोविल, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, रवि किशन, सुरेश गोपी, पवन कल्याण का नाम शाम‍िल है. स्मृति ईरानी ने भी भाग्‍य आजमाया था, लेक‍िन उन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा.

कंगना रनौत : इस साल हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार उतरीं फिल्म इंडस्ट्री की ‘क्वीन' कंगना रनौत ने शानदार जीत हासिल की. अभिनेत्री ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

अरुण गोविल : ‘रामायण' के ‘राम' अरुण गोविल को भी भाजपा ने मेरठ से टिकट दिया था. पहली बार चुनावी मैदान में उतरे गोविल ने जीत हासिल की और संसद पहुंचे.

सुरेश गोपी : दक्षिण भारतीय अभिनेता सुरेश गोपी के लिए भी ये साल बेहद खास रहा. सुरेश गोपी के दम पर भाजपा केरल में अपनी पैठ बनाने में कामयाब रही. त्रिशूर लोकसभा सीट पर उन्होंने जीत दर्ज की.

हेमा मालिनी : फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन अभिनेत्री हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा की सांसद बनने में कामयाब रहीं. अभिनेत्री भाजपा से सांसद हैं.

पवन कल्याण : दक्षिण भारतीय अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जन सेना पार्टी ने एनडीए के तहत चुनाव लड़ा था. पीथापुरम विधानसभा सीट से उन्होंने जीत हासिल की. पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं.

Advertisement

मनोज तिवारी : भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी के सितारे अभिनय की दुनिया के साथ ही राजनीति में भी बुलंद हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर उन्होंने जीत दर्ज की. तिवारी ने कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे कन्हैया कुमार को हराया.

रव‍ि क‍िशन : भोजपुरी फ‍िल्‍मों के एक और सुपर स्‍टार र‍व‍ि क‍िशन ने भारतीय जनता पार्टी के ट‍िकट पर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत हास‍िल की. उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार को पराज‍ित क‍िया.

Advertisement

स्मृति ईरानी : क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अभिनेत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी को इस बार लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. ईरानी को कांग्रेस के प्रत्याशी केएल शर्मा ने पटखनी दी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti: Imran Khan की हत्या हुई तो भारत पर क्या असर? | Gaurav Arya | Mic On Hai