'पठान' की सफलता के बीच कंगना रनौत ने इस बात पर दी बॉलीवुड को धमकी, कहा- फिर से सुना तो वहीं क्लास लग जाएगी

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धमाका कर रही है. उनकी यह फिल्म भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद की जा रही है. फिल्म पठान की सफलता के बाद बॉलीवुड के कई सितारे और फैंस शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'पठान' की सफलता के बीच कंगना रनौत ने इस बात पर दी बॉलीवुड को धमकी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धमाका कर रही है. उनकी यह फिल्म भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद की जा रही है. फिल्म पठान की सफलता के बाद बॉलीवुड के कई सितारे और फैंस शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं हाल ही में फिल्म पठान की कमाई को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की किंग खान के एक फैंस से सोशल मीडिया पर बहस भी देखने के मिली. 

अभिनेत्री ने अपने अंदाज में जवाब देकर फैंस का मुंह बंद कर दिया. इसके बाद उनसे कई फैंस से सवाल किए. इस बीच अब कंगना रनौत ने 'बॉलीवुड वालों' को धमकी दी है कि अगर किसी ने 'नफरत पर विजय' जैसी कोई बात की तो वह उसकी जमकर क्लास लगा देंगी. दरअसल फिल्म पठान के हिट होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स कंगना रनौत को 'नफरत पर विजय' जैसी बातें कर रहे हैं. जिसको लेकर अब अभिनेत्री ने अपना गुस्सा हाजिर किया है. 

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुड वालों ये कहानी बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदू नफरत से सफर ( सामना) कर रहे हो, अगर मैंने फिर से ये वर्ल्ड सुना 'नफरत पर विजय' तो तुम लोगों की वहीं क्लास लग जाएगी जो कल लगाई थी. अपनी सफलता को आनंद लो और अच्छा काम करो. राजनीति से दूर रहो.' सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. शाहरुख खान और कंगना रनौत के फैंस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला