ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' देख कांप गई कंगना रनौत, कहा- एक हफ्ते तक भूल नहीं पाऊंगी फिल्म

साउथ सिनेमा की फिल्म 'कांतारा' बड़े पर्दे पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही हैं. फिल्म को देखने के बाद हर कोई ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग के अलावा उनके निर्देशन और लेखन की काफी तारीफ कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' देख कांप गई कंगना रनौत
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की फिल्म 'कांतारा' बड़े पर्दे पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही हैं. फिल्म को देखने के बाद हर कोई ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग के अलावा उनके निर्देशन और लेखन की काफी तारीफ कर रहा है. यही वजह है जो फिल्म 'कांतारा' IMDB पर इस साल की सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म की अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी तारीफ की है. उन्होंने फिल्म को ऐसी शानदार फिल्म बताया है जिसे वह जल्दी भूल नहीं सकती हैं. 

फिल्म 'कांतारा' देखने के बाद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर लाइव किया. जिसके जरिए उन्होंने ऋषभ शेट्टी की फिल्म की जमकर तारीफ की. अभिनेत्री ने कहा, मैं अभी-अभी अपने परिवार के साथ कांतारा को देखकर आ रही हूं और अब भी कांप रही हूं. कितना शानदार अनुभव था. ऋषभ शेट्टी, आपको सलाम, लेखन, निर्देशन, अभिनय, एक्शन शानदार सब अविश्वसनीय! परंपरा, लोक कथाओं, स्वदेशी मुद्दों का कितना अच्छा मिश्रण है. इतनी खूबसूरत फोटोग्राफी, एक्शन, यही सिनेमा है.'

कंगना रनौत ने कहा है कि वह आने वाले एक हफ्ते तक फिल्म देखने के अनुभव से नहीं निकल पाएंगी. अभिनेत्री ने कहा, 'मैंने थिएटर में इतने सारे लोगों को यह कहते सुना कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा था. इस फिल्म के लिए धन्यवाद. मुझे नहीं लगता कि मैं इस अनुभव से एक और सप्ताह में उबर पाऊंगी.' आपको बता दें कि फिल्म 'कांतारा' तटीय कर्नाटक में दैव नृत्य की परंपराओं के इर्द-गिर्द घूमती है. ऐसे में राज्य सरकार ने गुरुवार को प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नर्तकों के लिए मासिक भत्ते की घोषणा की है. 

Advertisement

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने दिवाली पार्टी में जमाया रंग

Featured Video Of The Day
Pakistan के जनरल ने उगला जहर क्या बोलीं पत्रकार Arzoo Kazmi? | Balochistan News