पराग अग्रवाल बने Twitter के नए सीईओ तो कंगना रनौत बोलीं- बाय चाचा जैक

ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने इस्तीफा दे दिया है और अब उनकी जगह जिम्मेदारी भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को मिली है. इस पर कंगना रनौत का यूं रिएक्शन आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कंगनी रनौत ने जैक डॉर्सी को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने इस्तीफा दे दिया है और अब उनकी जगह जिम्मेदारी भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को मिली है. पराग अग्रवाल के ट्विटर के सीईओ बनने की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा हुआ है. जहीं कुछ लोग पराग अग्रवाल के सीईओ बनने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग जैक डॉर्सी के हटने को लेकर अपनी राय रख रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जैक डॉर्सी के ट्विटर के सीईओ पद से हटने को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. कंगना रनौत ने लिखा है, 'बाय चाचा जैक.'

बता दें कि विवादास्पद ट्वीट की वजह से कंगना रनौत को ट्विटर पर प्रतिबंधित कर दिया गया था. पराग अग्रवाल ने 2011 में ट्विटर जॉइन किया था और 2017 में वे मुख्य तकनीकी अधिकारी बने. कर्मचारियों को अपने संदेश में डोर्सी ने कहा कि पराग अग्रवाल हर महत्वपूर्ण निर्णयों के पीछे रहे हैं और कंपनी को बदलने में मदद की है. उन्होंने कहा, "वह दिल और आत्मा के साथ आगे बढ़ते हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे मैं रोजाना सीखता हूं. हमारे सीईओ के रूप में उन पर मेरा भरोसा बहुत गहरा है."

Featured Video Of The Day
Delhi Election: CM Yogi का Kejriwal को चैलेंज, कहा- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं
Topics mentioned in this article