मायानगरी में पैर जमाना हर किसी के बस की बात नहीं है. एक्टर बनने के लिए कई सितारे ऐसे हैं जो अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. कोई अपनी बेशकीमती चीज बेचकर सपनों के शहर में कदम रखता है तो कोई घर से भाग कर माया नगरी में ख्वाब पूरे करने निकलता है. तस्वीर में नजर आ रही यह मासूम सी दिख रही बच्ची आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं. पर आपको बता दें कि ये लड़की भी महज़ 15 साल की उम्र में घर से भाग कर मुंबई आ गई थी. अगर आप यह तस्वीर देखकर पहचान नहीं पा रहे हैं तो आपको बता दें कि इन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री की धाकड़ गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. आप इन्हें पंगा क्वीन भी कह कर बुला सकते हैं. इन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं. तो आखिर कौन है बॉलीवुड की यह टॉप एक्ट्रेस पहचान पाए क्या आप?
कौन हैं ये पंगा क्वीन
अब आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं. दरअसल ये और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत हैं जिनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, ये उनके बचपन की तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना फोटो के लिए पोज दे रही हैं और काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. यानी कंगना बचपन से ही काफी चुलबुली दिखती थीं.
15 साल की उम्र में घर से भाग गई थीं ये एक्ट्रेस
अब उस वाकिये का जिक्र करते हैं, जिसमें हमने आपको बताया था कि एक्ट्रेस 15 साल की उम्र में घर छोड़कर चली गई थीं. दरअसल कंगना ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें टीन ऐज में ही नशे की लत लग गई थी. एक ऐसा दौर भी था जब वो 15 साल की उम्र में घर छोड़कर भाग गई थीं, इसके बाद उन्होंने फुटपाथ पर सोकर भी रात गुजारी. उन्होंने इंडस्ट्री में आने के लिए काफी स्ट्रगल किया. फिलहाल कंगना बॉलीवुड में एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं और कई नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर चुकी हैं. आज वो बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जो एक फिल्म के करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं. हालांकि एक्ट्रेस विवादों में भी काफी ज्यादा रहती हैं, फिर चाहे उनकी शुरुआती जिंदगी हो, पॉलिटिकल बयानबाजी हो या फिर लव लाइफ... हर जगह आपको कॉन्ट्रोवर्सी मिल ही जाएगी.