मंडी की लोकसभा 2024 सीट से आगे चल रहीं कंगना रनौत का आया रिएक्शन, बोलीं- किसी और को अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर...

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं ताजा रुझानों में वह आगे निकलती हुई दिख रही हैं. इसके अलावा उन्होंने अपना रिएक्शन भी दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चुनाव के परिणामों के बीच कंगना रनौत पूजा करती दिखीं
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों के नतीजों का रुझान आना शुरू हो गया है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर सेलेब्स का भी रिएक्शन सामने आ रहा है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह घर के मंदिर में पूजा करती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी जीत की ओर बढ़ते कदमों पर बयान भी दिया है. दरअसल, चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार, वह 30,254 वोटों से आगे चल रही हैं. हालांकि अभी मतगणना जारी है. 

एक्ट्रेस ने कहा, "...मंडी ने बेटियों के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया है. जहां तक ​​मेरे मुंबई जाने का सवाल है, यह (हिमाचल प्रदेश) मेरी 'जन्मभूमि' है और मैं यहां लोगों की सेवा करना जारी रखूंगी... इसलिए, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. शायद, किसी और को अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर यहां से जाना होगा. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं."

वीडियो में कंगना रनौत पिंक साड़ी पहने हुए पूजा करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो पर फैंस रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच उनका एक बयान भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अगर मंडी से जीत हासिल करती हैं तो वह बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह देंगी. 

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी के टिकट पर कंगना रनौत चुनावी मैदान में हैं. जबकि उनके खिलाफ कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह उनसे पीछे चल रहे हैं. 

LIVE Lok Sabha Election Results 2024

LIVE Lok Sabha Election MAP 2019 vs 2024:

LIVE Lok Sabha Election Heavyweights:

LIVE Lok Sabha Election Alliance-wise Results:

LIVE Lok Sabha Election Party Results:

Advertisement
Featured Video Of The Day
वो करें तो बोलने की आजादी, हम करें तो गुनाह: Canada पर बोले S Jaishankar